शहडोल।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद हो चुका है. चुनावी बिगुल भी बज चुका है. 17 नवंबर को मतदान है. सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भी दाखिल कर दिए हैं. शहडोल जिले के तीन विधानसभा सीटों में से जयसिंहनगर और जैतपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशियों ने सादगी के साथ नामांकन दाखिल किए. प्रत्याशियों का कहना है कि आज शुभ मुहूर्त है. इसीलिए सादगी के साथ नामांकन फार्म दाखिल किया है.
एक दिन बाद भरा नामांकन :पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि बुधवार 25 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं, लेकिन 26 अक्टूबर को नामांकन फार्म उन्होंने दाखिल किए. इसके पीछे बताया जा रहा है कि आज विशेष शुभ मुहूर्त था. इस वजह से यह नामांकन फार्म उन्होंने आज 26 अक्टूबर को दाखिल किए. जो भी प्रत्याशी नामांकन फार्म भर रहे हैं, वे ज्योतिषाचार्य से शुभ मुहूर्त निकलवा कर भर रहे हैं. इससे पहले शरद कोल आननफानन में अकेले ही आकर अपना नामांकन फार्म दाखिल कर गए, क्योंकि उस दिन विशेष शुभ मुहूर्त था.