शहडोल। कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत में शहडोल जिला सुर्खियों में रहा क्योंकि जमुई ग्राम पंचायत (Jamui Gram Panchayat) प्रदेश की पहली ऐसी ग्राम पंचायत थी, जहां 100 फीसदी वैक्सीनेशन (100 Percent Vaccination) हुआ था, जिस पर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने भी तारीफ की थी, उसके बाद ये कारवां धीरे-धीरे बढ़ता गया और फिर नगर परिषद, नगर पालिका भी 100 फीसदी वाले करिश्माई अंक को छू लिया. पर दूसरे डोज को लेकर लोगों में उतनी उत्सुकता देखने को नहीं मिल रही है, तभी तो करीब 80 हजार ऐसे लोग हैं, जिनके दूसरे डोज लगने का समय तो आ गया है, पर अब तक नहीं लगवाई है.
आज से Vaccination Maha Abhiyan: आज पहली और दूसरी डोज लगेगी, कल सिर्फ दूसरी डोज लगेगी, CM खुद संभाल रहे कमान
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति
शहडोल जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की स्थिति पर नजर डालें तो जिले में करीब 72% ऐसे लोग हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जबकि आंकड़ों पर नजर डालें तो शहडोल जिले में लगभग 7,39,000 ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया था, जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगनी थी, जिनमें से 5,32,500 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, यही करीब 72% वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी है.
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयार अस्पातल दूसरे डोज से दूर 80000 लोग
यह तो रही कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination) लगने वालों की बात, इतना ही नहीं करीब 2,07,000 ऐसे लोग अभी भी हैं, जिनको कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अभी लगनी है, मतलब अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज जिले में इतने लोगों को नहीं लग पाई है, वहीं करीब 80,000 ऐसे लोग भी हैं, जिनके कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का समय तो आ गया है, लेकिन इन्होंने अबतक दूसरा डोज नहीं लिया है.
कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान दूसरा डोज नहीं लेने की ये भी है वजह
कोरोना टीकाकरण के (Corona Vaccination) लिए प्रशासन लगातार जुटा है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन एक वजह यह भी है कि शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य है, यहां पर ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र है और यहां खेती-किसानी का सीजन चल रहा है, इस समय ज्यादातर किसान, मजदूर खेतों पर काम कर रहे हैं, ये ऐसा समय चल रहा है कि आप एक दिन भी खेत में काम करना बंद नहीं कर सकते, ऐसा करने से खेती पीछे हो जाएगी, इसलिए भी लोग वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंच पा रहे हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान प्रशासन ने फिर कसी कमर
कोरोना वैक्सीनेशन के महा अभियान (Corona Vaccination Mega Campaign) को एक बार फिर प्रशासन तेज करने में जुट गया है, इसका असर शहर-गांव में भी देखने को मिलने लगा है, अब शहरी मुख्यालय पर जगह-जगह पुलिस-प्रशासनिक टीम लोगों को रोक-रोक कर पूछ रही है कि कोरोना वैक्सीन उन्होंने लगवाई या नहीं, अगर नहीं लगवाई तो जाकर अभी लगवाएं, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी कर्मचारी लगातार घर-घर दस्तक दे रहे हैं और कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.
घर-घर पहुंच रही वैक्सीन एम्बुलेंस
कोरोना वैक्सीन के इस अभियान (Corona Vaccination Mega Campaign) को तेज करने के लिए अब शहडोल जिले में ऐसे लोगों को जो सेंटर तक नहीं पहुंच सकते हैं या किसी कारणवश अब तक वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं, असहाय हैं उम्रदराज हैं, बीमार हैं. ऐसे लोगों के घर पर वैक्सीन एंबुलेंस के साथ जाकर उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है. फिर चाहे वह शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र.
वैक्सीनेशन महाअभियान की विशेष तैयारी
शहडोल में कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान (Corona Vaccination MahaAbhiyan) के द्वितीय चरण जोकि 25 और 26 अगस्त को निर्धारित है, उसकी विशेष तैयारी की है गई है, दिन भर प्रशासनिक अधिकारी इसकी तैयारी में जुटे रहे. जगह-जगह सेंटर्स पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया गया. जिले में 25 और 26 अगस्त को वक्सीनेशन महा अभियान के तहत शहडोल में करीब 62,000 का टारगेट रखा गया है, जितने लोगों को वैक्सीन लगानी है और वैक्सीन अवेलेबिलिटी पर नजर डालें तो शहडोल जिले में करीब 77,000 कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध है.
कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान 25 और 26 अगस्त को सेशन
25 और 26 अगस्त के वैक्सीनेशन महा अभियान (MP Corona Vaccination MahaAbhiyan) के द्वितीय चरण में जिले में करीब 307 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें ब्यौहारी ब्लॉक में 50 बुढार ब्लॉक में 65 गोहपारू ब्लॉक में 34 जयसिंह नगर ब्लॉक में 52 सोहागपुर ब्लॉक में 67 और शहडोल अर्बन में 39 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने की तैयारी की गई है.