शहडोल। मध्यप्रदेश में चुनावी पारा गर्माता जा रहा है. बीजेपी व कांग्रेस दोनों अपना पूरा जोर लगा रही हैं. विधानसभा चुनाव पर सबकी नजर है. माना जा रहा है कि इस बार काफी रोचक मुकाबला होने वाला है. ऐसे में कोई भी पार्टी अपनी तैयरी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही हैं. दोनों पार्टियां हर वर्ग को साध लेना चाहती हैं. आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए तो बीजेपी ने पहले से ही चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर चुकी है, तो वहीं कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है. कांग्रेस ने आदिवासी सीटों पर आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकाली है.
आदिवासी वोट बैंक पर नजर :ये यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर आदिवासी वोटर्स को साधने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. शहडोल जिले में राहुल गांधी जिस विधानसभा क्षेत्र में 8 अगस्त को चुनावी जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं, उसी शहडोल से ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा पहुंची है. कांग्रेस ने आदिवासी स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत 19 जुलाई से सीधी जिले से की. शहडोल में स्वाभिमान यात्रा के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत जिले भर के कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. इस यात्रा की अगुवाई युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम कर रहे हैं.