शहडोल।मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हैं और इसमें शहडोल जिला काफी सुर्खियों में भी है, वजह है कि यहां बड़े-बड़े नेताओं की नजर है. 27 जून को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल के दौरे पर रहेंगे, तो वहीं उससे पहले आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहडोल जिले में आदिवासी सम्मेलन किया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता भी शामिल हुए. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में किस तरह से सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और कांग्रेस भी इस बार बड़ी उम्मीद के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है.
कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार उसकी लहर है और कांग्रेस मध्य प्रदेश में बाजी मार सकती है, लेकिन एक सवाल पर अभी भी कांग्रेस में सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. एक ओर जहां पूरे कांग्रेस की कमान कमलनाथ संभाले हुए हैं और फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के सीएम पद का दावेदार कौन है इस पर कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है, अगर कांग्रेस की सरकार आती है, तो कांग्रेस की ओर से सीएम कौन बनेगा इस सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने बड़ी बात कही है.
क्या कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं ?: मध्यप्रदेश कांग्रेस में क्या सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक ओर कमलनाथ जगह-जगह जाकर चुनावी सभाएं कर रहे हैं और फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जबसे मुख्यमंत्री के पद से हटे हैं, प्रदेश से कांग्रेस की सरकार गिरी है तभी से कमलनाथ प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार को लाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और ज्यादातर लोग अभी भी आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें सीएम पद का मजबूत दावेदार मान रहे हैं. कुछ कांग्रेसी तो अभी भी भरे मंच से कमलनाथ को सीएम का दावेदार बता देते हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के कुछ नेता अभी भी सीएम पद के दावेदार को लेकर गोलमोल जवाब देते दे रहे हैं, इन नेताओं के ऐसे जवाब इशारा कर रहे हैं कि क्या कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. क्या कांग्रेस में भी फिर से गुटबाजी सक्रिय हो गई है.