शहडोल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी हो या कांग्रेस सभी पार्टियां अपनी राजनीतिक बिसात बिछाना शुरू कर चुके हैं और दोनों ही पार्टी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही हैं. पहले से ही ये माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश की इस विधानसभा चुनाव में जीत की चाभी आदिवासियों के पास है, मतलब इस बार आदिवासी सीट काफी अहम है और इसीलिए बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता इन सीटों पर अपनी पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं और पूरी ताकत लगा रहे हैं. इस बीच इन दिनों शहडोल जिले की राजनीति काफी गरमाई हुई है, क्योंकि अभी हाल ही में शहडोल जिले के अलग-अलग पार्टी के कुछ आदिवासी नेता अभी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, जिसके बाद यहां की राजनीति और गरमा गई है.
कई आदिवासी नेता कांग्रेस में शामिल:प्रदेश की राजनीति में इन दिनों आदिवासी वोटर किधर इसे लेकर सभी पार्टियों रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं, क्योंकि राजनीतिक पंडितों की मानें तो इस बार भी मध्य प्रदेश में आदिवासी वोटर जिधर जाएंगे जीत उसी पार्टी की होगी. मतलब ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी आदिवासी वोटर्स के पास ही जीत की चाभी होगी, ऐसे में दोनों ही पार्टियां आदिवासी वोटर्स को लुभाने में लगी हुई हैं या यूं कहें कि आदिवासियों को साधने में लगी हुई हैं. इसी बीच कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है की विंध्य क्षेत्र के शहडोल जिले से कांग्रेस में अलग-अलग संगठनों के कई आदिवासी नेता शामिल हुए हैं.
जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने बताया है कि "हीरावती कोल जो की वर्तमान में सोहागपुर जनपद अध्यक्ष हैं, जिला पंचायत सदस्य राजेश बैगा, जयस के प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल टेकाम, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के युवा नेता ललन सिंह गोंड़, इन सभी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. कमलनाथ ने खुद इन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई है."