शहडोल।27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के दौरे पर आ रहे हैं. जिसकी तैयारियां काफी तेजी के साथ चल रही है. शहडोल जिले के लालपुर मैदान पर जहां पीएम मोदी की जनसभा होनी है, वहां की तैयारी में किसी तरह की कोई कोर कसर न हो उसे लेकर लगातार प्रशासनिक अधिकारी नजर बनाए हुए हैं, काम भी काफी तेजी के साथ चल रहा है, तो वहीं पकरिया गांव में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोजन करेंगे और लोगों से चर्चा करेंगे. वहां भी तैयारियां तेजी के साथ चल रही है. लगातार प्रशासनिक अधिकारी वहां दौरे कर रहे हैं. जिससे पीएम मोदी की तैयारी में कोई कसर ना रह जाए.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम: शहडोल जोन एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है. इसमें जो बल है, पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिया गया है. यहां से जो डिमांड गई है, वो साढ़े तीन हजार के आसपास है. उसी के अनुरूप लगभग तीन साढे़ हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे. उसी में करीब 30-40 वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. इस पूरे व्यवस्था में सभी अपना- अपना योगदान दे रहे हैं. एजेंसी में प्रमुख रूप से एसपीजी, आईबी और इसके साथ ही हमारा जो स्थानीय पुलिस मुख्यालय का इंटेलिजेंस है, वो है.
करीब दो लाख पहुंचेंगे: सभी लोग पूरी मुस्तैदी से अपनी-अपनी ड्यूटी संपादित कर रहे हैं और व्यवस्था बनाए हुए हैं. हम सिक्योरिटी में ब्लू बुक के हिसाब से पूरी व्यवस्था बनाए हुए हैं. चाहे सिक्योरिटी के लिए फिर हेलीपैड हो, सभा स्थल हो, या फिर पकरिया गांव का यह स्थल हो, एडीजीपी ने आगे कहा कि मुझे आशा है कि यहां दो लाख के करीब लोग अपनी मर्जी से सभा स्थल में पहुंचेंगे. उसके लिए माकूल व्यवस्था की जा रही है. जिससे किसी को कोई दिक्कत ना हो, हम उम्मीद करते हैं कि जिस काम में जो अधिकारी कर्मचारी लगे हुए हैं, वो इसी तरह निष्ठा पूर्वक काम करते रहेंगे.