MP News: शहडोल दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री, आदिवासियों के साथ करेंगे भोजन, जानिए PM की थाली में क्या होगा खास - एमपी विधानसभा चुनाव 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को एमपी के शहडोल जिले के दौरे पर आने वाले हैं. यहां पीएम मोदी पकरिया गांव का दौरा करेंगे. साथ ही आदिवासियों के साथ बैठकर भोजन और चर्चा भी करेंगे. पीएम के लिए खास भोजन तैयार किया जा रहा है. जानिए पीएम मोदी के भोजन में क्या खास होगा. (PM Modi Visit Shahdol)
शहडोल दौरे पर रहेंगे मोदी
By
Published : Jun 21, 2023, 5:45 PM IST
शहडोल दौरे पर रहेंगे मोदी
शहडोल। एमपी का शहडोल जिला इन दिनों सुर्खियों में है. वजह है शहडोल जिले में 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. जहां उनके कई कार्यक्रम रखे गए हैं. पीएम आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में काफी वक्त गुजारेंगे. जिसे लेकर जिले में उत्साह की लहर है. पीएम मोदी शहडोल में क्या-क्या करेंगे, इसे जानने के लिए भी लोग बेकरार हैं, क्योंकि कहा यह भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही आदिवासी समाज के लोगों के साथ भोजन भी करेंगे. जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है कि प्रधानमंत्री के भोजन की किस तरह से तैयारी है.
प्रधानमंत्री मोदी का शहडोल दौरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पीएम मोदी आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में कई घंटे गुजारेंगे. सर्वप्रथम प्रधानमंत्री शहडोल जिले के लालपुर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां सिकल सेल एनीमिया को लेकर देशभर के लिए एक मॉडल को लॉन्च करेंगे. आयुष्मान कार्ड का वितरण भी करेंगे और फिर उसके बाद लालपुर मैदान से करीब 6 किलोमीटर दूर पकरिया ग्राम पंचायत में पहुंचेंगे. जहां वो आदिवासी समाज के लोगों के साथ परिचर्चा करेंगे भोजन करेंगे.
पकरिया गांव
भोजन में ये होगा खास:यह खबर जब से सुर्खियों में आई है कि प्रधानमंत्री आदिवासियों के साथ भोजन करेंगे. इसे लेकर हर कोई यह जानना चाह रहा है की प्रधानमंत्री को भोजन में क्या परोसा जाएगा. ऐसा पहली बार होगा, जब देश का कोई प्रधानमंत्री जनजातीय समुदाय के साथ जमीन पर बैठकर ग्रामीण परिवेश में देसी अंदाज में भोजन करेंगे. पीएम के भोजन के लिए भी देसी अंदाज से भोजन तैयार करने की तैयारी है. कहा जा रहा है, कि प्रदेश सरकार भोजन की इस पूरी व्यवस्था को भारतीय परंपरा के अनुसार तैयार करवा रही है. (Know What is Special in Food)
खाने में प्राचीन सभ्यता की दिखेगी झलक: शहडोल के पकरिया गांव में पीएम मोदी के लिए भोजन तैयार किया जाएगा. उसका भी अंदाज ठेठ देहाती होगा. प्रदेश सरकार ने जो भोजन का मेन्यू तैयार किया है, उसे पकाने से लेकर परोसने तक में प्राचीन भारत वाले गांव की सभ्यता को ध्यान में रखा जाएगा. पीएम मोदी के भोजन की थाली में मोटे अनाज से बने भोजन को परोसने की विशेष प्राथमिकता दी जा रही है. राज्य सरकार ने जो मेन्यू तैयार किया है, उसमें पीएम को खाद्य पदार्थ के लिए अमरू का शरबत, बेल का शरबत, आम का पना शामिल किया गया है. वहीं कोदो जो कि मोटा अनाज होता है, कुटकी, ज्वार, मक्का, कमल ककड़ी की सब्जी, इंद्रहर की कढ़ी जो कि शहडोल में काफी फेमस है. इसके अलावा महुआ के कुछ व्यंजन खीर और लड्डू को शामिल किया गया है. पीएम के लिये जो भोजन तैयार करवाया जाएगा. वो प्रधानमंत्री के सुरक्षा मानकों के अनुरूप की जाएगी. पीएमओ से सहमति मिलने के बाद ही भोजन को परोसा जाएगा.
ग्रामीण परिवेश में स्वागत की तैयारी: पीएम के शहडोल दौरे को लेकर तैयारियां काफी तेजी के साथ चल रही है. पूरा प्रशासन इस पर जुटा हुआ है. प्रदेश स्तर से भी बड़े-बड़े अधिकारी यहां पहुंच रहे हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य भी लगातार तैयारियों पर जुटी हुई हैं. इन दिनों पूरे जिले प्राशासन का डेरा पकरिया गांव में है. पीएम के दौरे को लेकर कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया की यहां पर पकरिया गांव में पूरी तरह से ग्रामीण परिवेश में उनके स्वागत की तैयारी की गई है. गांव में भी ग्रामीणों में काफी उत्साह है. गांव का जो मूल ओरिजिनल रूप होता है. उसी के तहत प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा. जहां जनजाति समूह के लोग शामिल होंगे. अगर मौका लगेगा तो पारंपरिक भोजन का भी हम लोगों ने प्लान तो किया है. उसमें जैसे यहां पर कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा की रोटी होती है, यहां पर अमरू होता है, इसी तरह की चीजें अभी हम ने सोचकर रखी है. 27 को पीएम आएंगे, पहले लालपुर का मुख्य कार्यक्रम होगा और फिर उसके बाद पकरिया गांव में आएंगे, 27 जून को पीएम का दौरा होगा. (MP Assembly Election 2023)