शहडोल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए संगठन को मजबूत करने के लिए जिलों के दौरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में वह शहडोल पहुंचे. उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं. जिन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है, उन पर विशेष तौर पर जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है कि जाकर देखें कि क्या किया जा सकता है. जिन क्षेत्रों में कांग्रेस कमजोर है, उन कमियों को दूर किया जा सके.
कांग्रेस संगठन को मजबूत किया :दिग्विजय सिंह ने कहा कि कुछ सीटों पर कांग्रेस का संगठन कमजोर रहा है, इसे स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन कमलनाथ ने सुव्यवस्थित ढंग से पूरा ढांचा तैयार करने का प्लान बनाया है. इसमें हर विधानसभा सीट को बांट दिया गया है. मंडल सेक्टर में 10 से 15 पोलिंग बूथ, 3 से 5 पोलिंग बूथ का एक सेक्टर और नीचे पोलिंग बूथ कमेटी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि पहले भी प्रयास होता था लेकिन इतना व्यवस्थित ढंग से नहीं हो पाता था.