शहडोल।देश के पहले CDS Bipin Rawat और मधुलिका रावत की मौत के बाद शहडोल जिले में शोक की लहर है. जिले के सोहागपुर गढ़ी में आज सुबह से ही बाजार बंद हैं जो देर शाम तक भी नहीं खुले. वहां सन्नाटा पसरा हुआ है तो जिला मुख्यालय पर कुछ जगहों पर दुकानें बंद करके व्यापारियों ने सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका के पोस्टर चिपकाए और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी.
MP के सोहागपुर गढ़ी में चिपकाए गए CDS Bipin Rawat मधुलिका के ऐसे पोस्टर, जिसे देख आपके आंसू छलक जाएंगे
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Chief of Defence Staff Bipin Rawat) शहडोल के दामाद थे. उनकी मौत के बाद सोहागपुर गढ़ी में आज सुबह से ही बाजार बंद हैं, चारो तरफ सन्नाटा पसरा है. जगह जगह बेटी और दामाद के ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं कि आपकी आंखों में आंसू आ जाएं.
बाजारों पर पसरा सन्नाटा
शहडोल के बाजारों में पसरा सन्नाटा
बता दें की भावपूर्ण श्रद्धांजलि के लिए व्यापारियों ने स्वत: स्फूर्त दुकानें बंद रखी हैं. व्यापारियों का कहना है कि ये सभी दुकानें शोक की वजह से बंद की गई हैं. क्योंकि बिपिन रावत और मधुलिका रावत का इस जगह से खास कनेक्शन था.