मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: दर्दनाक सड़क हादसे में मां बेटे की मौत, आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार - jai singh nagar police station shahdol

ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोगों में से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Dec 25, 2020, 2:18 AM IST

शहडोल।बाइक से अपने घर लौटे रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें महिला और मासूम की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार युवक गभीर रुप से घायल हो गया. घटना सोहागपुर थाना के रोहनिया टोल प्लाजा की है. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक सोहागपुर थाना क्षेत्र के तहत एक व्यक्ति बाइक पर पत्नी और बेटे के साथ खन्नौधि से लौट रहा था, तभी अचानक ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई.

जानिए पूरी घटना

बाइक सवार नीलेश सिंह कुशवाह अपनी पत्नी दुर्गा कुशवाह और तीन साल के बेटे प्रदीप कुशवाह के साथ बाइक से खन्नौधी की ओर से लौट रहा था, तभी एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायल नीलेश को अस्पताल में भर्ती कर दिया है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details