शहडोल।जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों का हाल बेहाल है, आलम यह है कि दोपहर के समय में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. अगर कोई भी किसी जरूरी काम से निकल भी जाता है तो गर्मी से उसका हाल बेहाल हो जाता है. सूर्य की तेज़ तपिश में स्किन मानो जलने लगती है, ऐसे में जून का महीना आधा खत्म हो चुका है और अब लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है, लेकिन यह इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. आखिर कब होगी बरसात कैसा रहेगा अगले 5 दिन मौसम का हाल-
अगले 5 दिन के मौसम का हाल:मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक भारत मौसम विभाग से जो अगले 5 दिन के मध्यम अवधि के पूर्वानुमान मिले हैं, उसमें शहडोल जिले में अगले 5 दिनों के दौरान 17 जून से 21 जून तक हल्के बादल छाए रहेंगे. 20 और 21 जून को हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है, इस दौरान अधिकतम तापमान 38.2 से 41.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 से 29.4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल:पिछले कुछ दिनों से शहडोल जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है, आलम यह है कि लोगों का हाल बेहाल है. लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, तापमान 42 से 43 डिग्री तक जा रहा है. जून के महीने से ही तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से लोगों को मौसम से सामंजस्य बिठाने में थोड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. ऑफिस जाने वाले काम पर निकलने वाले बाहर मजदूरी करने वाले सड़कों पर काम करने वाले खुले पर काम करने वाले लोगों के लिए काफी दिक्कतें हो गई हैं, क्योंकि इस कड़ाके की धूप में लोगों का हाल बेहाल है और अब लोगों को भी बारिश का बड़े बेसब्री से इंतजार है.