शहडोल। कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में हैदराबाद एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए, लेकिन एनकाउंटर इसका जवाब नहीं हो सकता है, साथ ही मोहन प्रकाश का कहना है कि हमे न्याय का शासन देश में बनाए रखना है.
कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश ने हैदराबाद एनकाउंटर पर उठाए सवाल, दी ये दलील - Attacked on PM Modi
कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में हैदराबाद एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए विफल करार दिया है.
कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश ने हैदराबाद एनकाउंट पर उठाए सवाल
मोहन प्रकाश ने बदहाल अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई के लिए के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है.
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार जब से आई है तब से देश की जनता परेशान है. गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताया जा रहा है. प्याज की बढ़ती कीमतों के लिए भी केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया है.
Last Updated : Dec 7, 2019, 3:33 PM IST