शहडोल।कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में सभी योद्धा एकजुट होकर फाइट कर रहे हैं, जयसिंह नगर विधायक जयसिंह मरावी भी अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं और अपने क्षेत्र के लोगों से खास अपील भी कर रहे हैं, विधायक का कहना है कि चाहे हमारा क्षेत्र हो या कोई अन्य क्षेत्र, जो भी जहां से भी जानकारी दे रहा है या फिर उन्हें जानकारी मिल रही है. वो उनकी हर सम्भव मदद कर रहे हैं. उनके क्षेत्र के कई लोग इंदौर में फंसे हैं. उनमें से कुछ लड़कियों को वहां खाने की असुविधा हुई तो वहां के विधायक से निवेदन कर उनके लिए राशन की व्यवस्था कराए हैं.
कोरोना'काल' में बीजेपी विधायक कर रहे जरूरतमंदों की मदद - एमपी कोरोना
शहडोल के जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
![कोरोना'काल' में बीजेपी विधायक कर रहे जरूरतमंदों की मदद mlas-are-appealing-to-people-in-jaisingh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6844571-thumbnail-3x2-sah.jpg)
इतना ही नहीं इसके अलावा पुणे, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र जिससे जहां भी जानकारी मिली, उनके समस्याओं का निराकरण किया गया. जो भी फोन कर रहा है, उसकी मदद इस संकट के समय में किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने विधायक निधि से एक लाख रुपए भी कोरोना फाइट के लिए दिए, उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करें.
इसके अलावा क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और इसे अपने आदत में शुमार करें क्योंकि कोरोना के खिलाफ इस जंग में सोशल डिस्टेंसिंग ही बचाव का बड़ा अस्त्र है.