शहडोल। शहडोल पहुंचे खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कंप्यूटर बाबा, नई रेत नीति, अवैध उत्खनन के मामले में अपनी राय दी. मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कंप्यूटर बाबा पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि कंप्यूटर बाबा कोई तकनीकी आदमी नहीं है जो कहीं भी जाकर रेत खनन की बात करते हैं.
खनिज मंत्री ने कहा कि अगर कंप्यूटर बाबा किसी सरकारी रेत खदान पर जाएंगे तो उन्हें वहां ट्रैक्टर से ट्रक तक सबकुछ मिलेगा. क्योंकि वहां रेत का काम ही होता है. इसका यह मतलब ये नहीं होता कि हर जगह केवल रेत का अवैध उत्खनन ही हो रहा है. कंप्यूटर बाबा को लगता है कि हर खदान में अवैध उत्खनन हो रहा है लेकिन ऐसा नहीं है.
'पद का दुरुपयोग ना करें कंप्यूटर बाबा'
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि कंप्यूटर बाबा पद का दुरुपयोग ना करें. जहां भी जाते हैं अपने पद का दुरुपयोग करना. जबरदस्ती का प्रकरण बनाने के लिए बाध्य करना, ऐसा काम उन्हें नहीं करना चाहिए. हमारी नई रेत नीति से सबकुछ ठीक हो जाएगा. इसलिए हर किसी पर रेत खनन का आरोप नहीं लगाया जा सकता.