शहडोल।जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम शहडोल पहुंचे, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. मंत्री पहले डिंडौरी से अमरहा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने राजपूत उच्चतर माध्यमिक स्कूल में मैकलांचल बाल महोत्सव का शुभारंभ किया. उसके बाद मुख्यालय पहुंचकर योजना समिति की बैठक में हिस्सा लिया.
मंत्री ओमकार मरकाम अपने स्वागत में फूल-माला की जगह पेन-कॉपी लेना करते हैं पसंद, जानिए क्यों
शहडोल में पहुंचे प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कलेक्ट्रेट कार्यलय में योजना समिति की बैठक ली. साथ ही स्कूल में जाकर बच्चों को पेन-कॉपी बांटी, ताकि उनकी मदद हो सके.
मंत्री ओमकार सिंह ने मैकलांचल बाल महोत्सव का शुभारंभ
प्रभारी मंत्री ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जब वह मंत्री बनकर आए थे, तो उन्हें हजार रुपए की फूल माला से स्वागत किया जाता था, तब से इस परंपरा को बदलकर फूल-माला की जगह पर पेन-कॉपी से सम्मान पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास बहुत सारे पेन-कॉपी हैं, जिसे वे स्कूल या फिर कॉलेज के कार्यक्रमों में जाकर बच्चों को बांट देते हैं.