मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावन के चौथे सोमवार के दिन इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा, जल्द प्रसन्न होंगे भोलेनाथ

आज सावन मास का चौथा सोमवार है. सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करना बहुत शुभ माना गया है. भोलेनाथ की पूजा उपासना और व्रत करने की अगर विधि सही हो तो भगवान शिव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्त की मनचाही मनोकामना पूरी कर देते हैं.

Fourth monday of sawan
सावन का चौथा सोमवार

By

Published : Jul 27, 2020, 10:22 AM IST

शहडोल। आज सावन मास का चौथा सोमवार है. कोरोना वायरस के बावजूद भक्त शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं. हिंदू शास्त्रों के मुताबिक भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन माह उत्तम माना जाता है, क्योंकि कहा जाता है कि भगवान शिव इस माह कैलाश छोड़कर धरती पर आते हैं. इसलिए सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बहुत शुभ माना गया है. भोलेनाथ की पूजा उपासना और व्रत करने की अगर विधि सही हो तो भगवान शिव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्त की मनचाही मनोकामना पूरी कर देते हैं.

सावन का चौथा सोमवार

कोरोना काल चल रहा है ऐसे में मंदिर जा पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है, लेकिन अगर आप शिवालय नहीं जा पा रहे हैं तो पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया है कि किस तरह से घर में ही आप भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है.

चौथे सोमवार को पूजा करने का सही समय

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया कि सावन के चौथे सोमवार के दिन प्रातः 8:00 बजे से लेकर दिन के 11:00 बजे तक भगवान शिव की पूजा करने का विशेष मुहूर्त है और जो संक्रांति काल पकड़ना चाहते हैं वह समय दोपहर 12:00 से दोपहर 2:00 के बीच में होगा. अगर संक्रांति के समय पूजन करें तो और फलदाई होगा.

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक यह सावन का जो चौथा सोमवार है यह बहुत ही बढ़िया संयोग हैं. सावन के चौथे सोमवार के दिन पहले मिट्टी,घी,बर्फ तांबा, लोहा और पत्थर से मूर्ति बना लें.

जिसके बाद मूर्ति पर दूध या जल चढ़ाएं. सोमवार को परिवार के सभी एक साथ बैठकर पहले दूध, दही, शक्कर, शहद और घी से स्नान कराएं और बेलपत्र पर ओम नमः शिवाय लिखकर सभी लोग 11-11 बेलपत्र चढ़ाएं. जिसके बाद आरती करें. पंडित के मुताबिक चौथा सोमवार परिवार के लिए बड़ा ही सुखदाई और समृद्धि देने वाला है.

इन राशि वालों के लिए है शुभ समय

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक विशेषकर वृष, सिंह और मीन राशि वालों के लिए यह सुनहरा समय है. इस राशि वाले अगर इस तरह विशेष तरीके से पूजन करें तो उनके घर में शांति बनी रहती है. वहीं मेष, कर्क, वृश्चिक और तुला राशि भी अगर इस तरीके से पूजन करते हैं तो उनके ऊपर कोई भी गलत छाया नहीं पड़ेगी. उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और साथ ही सभी प्रकार की समस्याओं से दूर रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details