मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 की रोकथाम में लगे कर्मचारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जानिए क्या थी वजह ? - शहडोल कोरोना कर्मचारी

शहडोल में कोविड-19 की रोकथाम में लगे कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारी कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन मध्यप्रदेश जिला इकाई शहडोल के थे. कर्मचारी छंटनी के डर से परेशान हैं और कुछ कर्मचारियों को निकाल भी दिया गया है.

Memorandum submitted to Shahdol Collector by employees engaged in prevention of covid-19
कोविड-19 की रोकथाम में लगे कर्मचारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 1, 2020, 4:50 PM IST

शहडोल :कोविड-19 की रोकथाम में लगे कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कुछ कर्मचारी अपनी कुछ मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. ये कर्मचारी कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन मध्यप्रदेश जिला इकाई शहडोल के थे. जिन्होंने कलेक्टर के नाम जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

छंटनी से परेशान हैं कर्मचारी

ये कर्मचारी कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन मध्यप्रदेश जिला इकाई शहडोल के थे. जिनका कहना था कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए रखे गए अस्थाई कर्मचारी पिछले आठ महीने से लगातार कार्य कर रहे हैं और अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, उसके बाद भी इन कर्मचारियों की अब छंटनी की जा रही है जो सही नहीं है.

कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

कोविड-19 स्वास्थ्य कर्मियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं. जिससे उनके कार्य को दृष्टिगत रखते हुए उनकी सेवाओं को निरंतर किया जाए और किसी कर्मचारी को नहीं निकाला जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details