मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पशु क्रूरता के खिलाफ कानून की मांग पर ज्ञापन - Memorandum of Atal Kamadhenu Cow Service Institute

शहडोल कलेक्टर को अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान के कुछ युवाओं ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है और ज्ञापन में पशु क्रूरता के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है.

Shahdol
ज्ञापन

By

Published : Feb 15, 2021, 5:07 PM IST

शहडोल।जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान के कुछ युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जहां उन्होंने ये ज्ञापन रीवा जिले हुई पशु क्रूरता, जहां 8 पशुओं को जिंदा जला दिया गया उस पर कार्यवाई के लिए सौंपा है. साथ ही पशु क्रूरता पर मध्य प्रदेश में भी कठोर कानून बनाने की मांग की है.

अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान ने सौंपा ज्ञापन

कार्रवाई के साथ पशु क्रूरता पर कठोर कानून बनाने की मांग

अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान के कुछ युवाओं ने शहडोल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमकर नारेबाजी की साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. यह ज्ञापन अभी हाल ही में रीवा जिले की एक पंचायत में 8 गायों को जिंदा जलाने के क्रूर घटना पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सौंपा है. अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान के युवाओं ने साथ में मांग भी की है कि मध्य प्रदेश में भी उत्तर प्रदेश की तरह कठोर पशु क्रूरता कानून बने, जिससे पशुओं पर इस तरह से क्रूरता करने से लोग बाज आए और कठोर कानून की वजह से डरें तभी गोवंश की सुरक्षा की जा सकती.

तीन पिकअप वाहनों से 22 गौवंश जब्त, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

जानिए क्या है घटना

ज्ञापन में लिखा है कि बीते 10 फरवरी को सुबह 5 बजे कुछ आसमाजिक तत्वों ने ओम प्रकाश कोल के बाड़े में बंधे 8 गौ वंश को जलाकर मार डाला, वहीं 2 बछड़े अभी भी गंभीर है लेकिन दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई अबतक नहीं की गई है. मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान के युवाओं ने मांग की है कि इस गंभीर घटना पर जल्द से जल्द कड़ा एक्शन लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details