शहडोल। जिले के देवगांव में जन अभियान परिषद समिति ने गांव में घूमकर कोरोना को लेकर ग्रामवासियों को जागरुक करने का काम शुरू किया है. वही इस समिति में गांव के नवयुवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वही समाज सेवी संस्था के लिये गौरव की बात हैं कि आज गांव के नव युवक अपने देश के प्रति जागरूक और महामारी से लड़ने को तैयार हैं.
शहडोल : जन अभियान परिषद के युवा ग्रामीणों को कोरोना के प्रति कर रहे जागरूक - Corona virus in Shahdol
शहडोल के देवगांव में जन अभियान परिषद समिति के सदस्यों ने गांव मे घूमकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया.
देवगांव विकासखंड ब्यौहारी मे जन अभियान परिषद शहडोल के अध्यक्ष भैया लाल पाल और सदस्य माधुरी तिवारी और गौरव चतुर्वेदी द्वारा गांव में भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों को हाथ धुलाई के महत्व को समझाते हुए कोरोना के संबंध मे जागरूक किया गया. साथ ही एक दिन पूर्व महाराष्ट्र से पलायन कर वापस गांव आये एक परिवार के 3 लोगों की स्वास्थ्य जांच डॉ अजीत पटेल से कराया गया. साथ ही हाथों को साबून से धुलाकर समिति के सदस्यों द्वारा मास्क भी उपलब्ध कराया गया. जांच के बाद इन्हें होम क्वॉरेंटाइन कराया गया है.