Mangal Ki Vakri Chal: जब ग्रहों की चाल और दिशा बदलती है तो इसका असर राशियों पर भी पड़ता है कई राशियों के लिए शुभ हो जाता है तो कई राशियों के लिए अशुभ भी होता है इस बार मंगल ग्रह मिथुन राशि पर वक्री होने जा रहे हैं ज्योतिषाचार्य की मानें तो 30 अक्टूबर (30 October se Mangal honge vakri) से मंगल मिथुन राशि में वक्री चाल से चलना शुरू कर देंगे, जिसका असर कई राशियों पर देखने को मिल सकता है हालांकि राहत वाली बात यह है कि 13 नवंबर तक ही मंगल वक्री रहेंगे और उसके बाद वृषभ राशि में चले जाएंगे, (Mars Transit negative positive effect) ज्योतिष आचार्यों की मानें तो मंगल के वक्री होने से कुछ विशेष राशियों के जातकों को थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि उनके लिए समय थोड़ा अनुकूल नहीं रहेगा, मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
मेष राशि पर असर:मेष राशि के जातकों की बात करें तो मेष राशि वालों पर मंगल के वक्री होने का काफी असर दिख रहा है, ज्योतिषियों की मानें तो मंगल के वक्री होने से मेष राशि वालों के स्वभाव में परिवर्तन देखने को मिल सकता है, इस राशि के जातकों को इस दौरान काफी गुस्सा आएगा, स्वभाव में अचानक ही परिवर्तन दिख सकता है, गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ सकता है कि किसी से झगड़ा भी हो सकता है इसलिए सावधान रहें, व्यापारी वर्ग की बात करें तो व्यापारियों के लिए चुनौतियों भरा समय रहने वाला है, धन लाभ में सफलता के योग इस दौरान नहीं दिख रहे हैं.
वृष राशि पर प्रभाव: वृष राशि के जातकों की बात करें तो ज्योतिषियों के मुताबिक इस राशि पर भी मंगल के मिथुन राशि पर वक्री होने असर दिख सकता है, वृष राशि के जातकों के स्वभाव में भी गुस्सा बढ़ सकता है. वृषभ राशि के जो जातक हैं जिन्हें तत्काल जवाब देने की आदत है,वो थोड़ी सावधान रहें, उनके लिए दिक्कत हो सकती है, इस स्वभाव के चलते इस राशि के जातकों के व्यक्तित्व पर सवाल खड़े हो सकते हैं, थोड़ा संभल कर रहे, परिवार के लोगों के साथ वाद विवाद से बचें, क्योंकि इस दौरान परिवार में आपसी विवाद होने की भी संभावना है, घर परिवार में संपत्ति विवाद भी बढ़ सकता है, भाइयों के बीच में भी विवाद हो सकती है हालांकि थोड़ी राहत वाली बात ये है कि इनकी लव लाइफ जो है वह थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है. खर्च की बात करें तो इस राशि के जातकों के लिए इस दौरान काफी खर्च बढ़ेंगे. खर्च पर लगाम लगाना भी इस राशि के जातकों के लिए एक चुनौती होगी.