शहडोल।शहडोल संभाग के जो यात्री ट्रेन से हर दिन सफर करते हैं, उनके लिए यह काम की खबर है. कुछ दिनों के लिए इंदौर से बिलासपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं इस रूट से गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं. जिससे यहां से यात्रा करने वाले कई यात्रियों को कुछ दिन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल अंतर्गत कटंगी खुर्द और न्यू कटनी सेक्शन के बीच दोहरीकरण के लिए इंटरलाकिंग और नॉन-इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा. यह काम 20 से 26 जून तक जारी रहेगा. जिस वजह से रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों का रद्द करने का फैसला लिया है. वहीं कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. जिसमें बिलासपुर से छूटने और यहां से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.
ये ट्रेन रहेंगी प्रभावित
- 21 से 24 जून तक बिलासपुर स्टेशन से चलने वाली बिलासपुर-इंदौर (08234) स्पेशल ट्रेन रद्द
- 22 से 25 जून तक इंदौर स्टेशन से चलने वाली इंदौर-बिलासपुर (08234) स्पेशल ट्रेन रद्द
- 23 जून को हबीबगंज स्टेशन से चलने वाली हबीबगंज-संतरागाछी (02157) स्पेशल ट्रेन रद्द
- 24 जून को संतरागाछी स्टेशन से चलने वाली (02158) संतरागाछी-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन रद्द
Indian Railways/IRCTC: एमपी-यूपी के यात्री ध्यान दें, इंदौर से इन ट्रेनों का हो रहा संचालन
कुछ गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित
- 20 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली (08203) दुर्ग-कानपुर स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-काछपुरा-जबलपुर-कटनी से चलेगी
- 21 जून को कानपुर से रवाना होने वाली (08204) कानपुर-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-काछपुरा-गोंदिया से होकर चलेगी
- 23 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली (08201) दुर्ग-नौतनवा स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-काछपुरा-जबलपुर-कटनी से होकर चलेगी
- 25 जून को नौतनवा से रवाना होने वाली (08202) नौतनवा-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-काछपुरा-गोंदिया से जाएगी
- 17 जून को वलसाड से रवाना होने वाली (09209) वलसाड-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-नागपुर-बिलासपुर के रूट से चलेगी
- 20 जून को पुरी से रवाना होने वाली (09210) पुरी-वलसाड स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-नागपुर-इटारसी से होकर जाएगी