मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति 2021: 3 राशि के जातक ये विशेष कार्य करना न भूलें - Jyotishacharya Pandit Sushil Shukla Shastri

देश भर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इसी को लेकर ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बतायेंगे कि इस बार मकर संक्रांति के लिए शुभ मुहूर्त कब से है. साथ ही किन राशि जातकों का आज का दिन कैसा रहेगा.

makar sankranti 2021
मकर संक्रांति 2021

By

Published : Jan 14, 2021, 8:22 AM IST

शहडोल। 14 जनवरी को देश भर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी तैयारी भी लोगों ने पहले से ही कर ली है. मकर संक्रांति के दिन अलग-अलग जगहों पर जब सूर्य उत्तरायण में जाता है, तो लोग तालाब, कुंड या पवित्र स्थानों पर डुबकी लगाते हैं. पूजा-पाठ करते हैं और अपने-अपने तरीके से मकर संक्रांति के पर्व को मनाते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बतायेंगे कि इस बार मकर संक्रांति के लिए शुभ मुहूर्त कब से है. साथ ही किन राशि जातकों का आज का दिन कैसा रहेगा.
आस्था की डुबकी, खिचड़ी और गन्ने के रस का महत्व

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि 1 साल मतलब 12 महीने में दो अयन होते हैं. मतलब 6 महीने सूर्य दक्षिणायन रहते हैं और फिर 14 जनवरी से 6 महीने सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं. सूर्य के उत्तरायण होते ही सभी जातक सुबह स्नान करें. किसी पवित्र जलाशय में जैसे सोन नदी, नर्मदा नदी या किसी भी पवित्र कुंड में स्नान करेंय स्नान करने के बाद अपने घर में नए चावल की खिचड़ी और खिचड़ी में उड़द दाल मिलाकर खाए. ऐसा करने से उस घर में शांति रहती हैं. शास्त्रों में लिखा है कि घर में आधी व्याधि रोग नहीं आता है. 6 महीने तक जातक अपने घर में स्वस्थ रहते हैं. इतना ही नहीं 14 जनवरी को गन्ने का रस लेने का भी महत्व है. मान्यता है कि 6 महीने तक शरीर में ये रस समाहित होता रहता है. खून शुद्ध होता है, जिससे आधी व्याधि रोग नहीं लगते हैं.

मकर संक्रांति 2021
मकर सक्रांति में शुभ मुहूर्तज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त 11:30 बजे से लेकर के शाम 4 बजे तक है. लोग किसी जलाशय में जाकर स्नान करें. शास्त्रों में लिखा गया है कि किसी पवित्र नदी, किसी पवित्र कुंड या किसी पवित्र जलाशय में जाकर स्नान करें. इससे उतना ही फल मिलता है.तीन राशि वाले ये जरूर करेंपंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि राशि के हिसाब से सिंह राशि, तुला राशि और कुंभ राशि वालों को इस बार थोड़ा नुकसान हो सकता है, क्योंकि इन राशियों पर आंशिक रूप से सूर्य की छाया पड़ेगी. इनको चाहिए कि सिंह राशि वाले, तुला राशि वाले, कुंभ राशि वाले किसी पवित्र जलाशय में जाकर सुबह स्नान करें. स्नान करने के बाद नया चावल और उड़द दाल का दान करें. फिर नए चावल की खिचड़ी और उसमें थोड़ी उड़द का दाल मिलाकर सेवन करें. गन्ने का रस भी जरूर पियें.बाकी राशि जैसे मेष, वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, वृश्चिक, मकर और धनु राशि वालों के लिए यह मकर संक्रांति सूर्य उत्तरायण में शुभ रहेगा. किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होगी. ये सिर्फ स्नान कर लें, वही पर्याप्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details