शहडोल। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही का आलम व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. क्या ऐसे रुकेगा कोरोना का कहर? ये सवाल एक शहडोल में एक वीडियो के वायरल होने के बाद खड़ा हो गया है. यहां बीच शहर में कोरोना संक्रमित को एंबुलेंस में रखकर स्वास्थ्यकर्मी गन्ने के जूस का आनंद लेते नजर आए. जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्वास्थ्य कर्मी एंबुलेंस को बीच रास्ते में रोककर और कोरोना मरीज को भीतर छोड़कर गन्ने का जूस पीते नजर आ रहा है. यह देखकर वहां मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट कर दिया.
कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद BMC में बवाल, पुलिस ने संभाली कमान!
कोरोना से अछूता नहीं है शहड़ोल
जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पुलिस और प्रशासन लगातार इस प्रयास में लगा हुआ है कि लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए, लेकिन इस तरह के कुछ लापरवाह लोगों की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. शहडोल के इस अजब गजब वायरल वीडियो में स्वास्थ्य कर्मचारियों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है. वीडियो में एक एंबुलेंस में कोरोना का मरीज है, एंबुलेंस में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारी पीपीईकिट में हैं. बीच शहर में गन्ने के जूस के दुकान के पास कर्मचारी गाड़ी खड़ी कर देता है. मास्क उतारे हुए इस कर्मचारी को देखकर एक आम शख्स गुस्से में उनका वीडियो बना लेता है और सवाल जवाब करता है.
एंबुलेंस को रोक जूस पी रहा स्वास्थ्य कर्मी वायरल वीडियो के बाद हड़कंप इस तरह से कोरोना मरीज को बीच शहर में एंबुलेंस में इंतजार करवाने पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. मगर सबसे ज्यादा परेशान वो मरीज हुआ जो स्वास्थ्य कर्मी को गन्ने के जूस का आनंद लेते देख एंबुलेंस में परेशान था. हांलाकि अब इस मामले में जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.
जानिए मामले में क्या बोले सीएमएचओ ?
वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो इस घटना से अंजान हैं. अगर ऐसा कुछ हुआ है तो वो दिखवाएंगे कि आखिर ये किन परिस्थितियों में हुआ.
शहडोल जिले में भी कोरोना का कहर है और हर दिन कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पुलिस और प्रशासन लगातार इस प्रयास में लगा है कि लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए. लेकिन इस तरह के कुछ लापरवाह लोगों की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.