मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Lokayukt Raid Shahdol MP लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर रिश्वत लेते हुए जनपद पंचायत के क्लर्क को पकड़ा - मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की कार्रवाई

मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की सख्त कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरों में डर नाम की चीज नहीं है. शहडोल जिले की जनपद पंचायत गोहपारू में शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. जनपद पंचायत में तैनात बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. कार्रवाई जारी है. Lokayukta team raid Shahdol MP, Caught clerk taking bribe

Lokayukta team raid Shahdol MP
लोकायुक्त ने जनपद पंचायत के क्लर्क को पकड़ा

By

Published : Aug 12, 2022, 4:47 PM IST

शहडोल।जिले की जनपद पंचायत गोहपारू में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोकायुक्त की टीम ने पहुंच गई. यहां पर तैनात क्लर्क शुभम श्रीवास्तव अकाउंट का काम देखता है, उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया. ग्राम पंचायत सन्ना में पदस्थ रोजगार सहायक सुरेंद्र यादव से पंचायत संबंधी कार्यों के बिल पास करने के बदले में 5000 की रिश्वत की मांग क्लर्क ने की थी.

Lokayukt Raid Shivpuri MP : जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए नायब तहसीलदार ने मांगे डेढ़ लाख, लोकायुक्त ने एक लाख रिश्वत लेते दबोचा

लोकायुक्त में की थी शिकायत :रिश्वत की मांग से परेशान होकर मजबूरी में रोजगार सहायक ने उसकी मांग मांग ली. इसके बाद तय कर लिया और इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस रीवा को टीम को करना है. लोकायुक्त में उसने शिकायत की. मामले की पुष्टि होने पर योजना के अनुसार शुक्रवार दोपहर लोकायुक्त रीवा की 15 सदस्यीय टीम जनपद पंचायत गोहपारू के कार्यालय पहुंच गई और अकाउंटेंट को उसके कार्यालय में ही 5000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया. इस मामले में लोकायुक्त डीएसपी परिहार ने बताया कि इसकी शिकायत सुरेंद्र यादव ने की थी. शिकायत की पुष्टि करने के बाद बाबू को शुभम रिश्वत लेते पकड़ लिया गया है. Lokayukta team raid Shahdol MP, Caught clerk taking bribe

ABOUT THE AUTHOR

...view details