मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर छोड़ने के लिए रेंजर ले रहा था 50 हजार रुपए की रिश्वत, लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा

मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले नहीं रुक रहे. लगभग सभी सरकारी विभागों में लोकायुक्त छापे मार चुका है. इसके बाद भी लोग रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे. इसी क्रम में रीवा लोकायुक्त ने एक रेंजर को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. (Lokayukt raid on ranger)

Lokayukt raid on ranger
रेंजर ले रहा था 50 हजार रुपए की रिश्वत

By

Published : Apr 4, 2022, 6:21 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले के जयसिंह नगर में 50 हज़ार का रिश्वत लेते रेंजर को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा लिया. ये रेंजर पुलिस विभाग के एक एसआई से रिश्वत ले रहा था. लोकायुक्त रीवा की टीम ने रेंजर को रिश्वत लेते धर दबोचा. रेंजर द्वारा ट्रैक्टर छुड़ाने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी. लोकायुक्त की टीम ने शिकायत को सही पाए जाने पर छापा मारा.

ट्रैक्टर जब्त कर लिए थे :रीवा लोकयक्त की टीम को कृष्ण कुमार तिवारी जोकि पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर हैं, ने शिकायत की थी कि उससे रिश्वत मांगी जा रही है. इस पर रीवा लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए जयसिहं नगर परिक्षेत्र के रेंजर महेंद्र सिंह यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार तिवारी का परिचित अरविंद सिंह परिहार अपने परिचित कृष्ण कुमार तिवारी की ट्रैक्टर ट्राली को लेकर दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को ग्राम ठेगहरा में अपने खेत से घर की छपाई के लिए मिट्टी लेने गया था. इस दौरान वन परिक्षेत्र जयसिंह नगर के वन विभाग के कर्मचारियों ने दोनों ट्रैक्टर ट्राली को ये कहते हुए पकड़ लिया था कि आप लोग रेत लेने गए थे.

मुनाफा कमा कर देने का वादा कर नौ लोगों से ठगे करोड़ों रुपये, जांच में जुटी पुलिस

रिश्वत नहीं देने पर केस बना दिया था

जब्त किए गए ट्रैक्टर्स को छोड़ने के लिए वन परिक्षेत्र जयसिंह नगर के रेंजर महेंद्र यादव ने प्रति ट्रैक्टर 50- 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. शिकायतकर्ता के ना देने पर दोनों ट्रैक्टरों के विरुद्ध रेत चोरी का केस बना दिया गया. शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा गोपाल सिंह धाकड़ ने सत्यापन कार्रवाई कराई गई. इसमें रिश्वत की मांग किया जाना प्रमाणित पाये जाने पर लोकायुक्त संभाग रीवा की टीम ने वन परिक्षेत्र जयसिंह नगर पहुंचकर धावा बोला. इस दौरान रेंजर महेंद्र यादव को पकड़ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. (Lokayukt raid on ranger)

ABOUT THE AUTHOR

...view details