शहडोल।मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से टिड्डी दल तबाही मचा रखा है. शहडोल जिले में भी टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. टिड्डी दल से निपटने के लिए लगातार प्रशासन की ओर से कोशिश जारी है.
शहडोल में टिड्डी दल ने दी दस्तक, हवा के डायरेक्शन में पश्चिम की ओर किया रुख
शहडोल जिले में टिड्डी दल ने दस्तक दी, जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ने लगी है, हालांकि गर्मी के मौसम में फसल नहीं लगे होने के चलते किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं टिड्डी दल से निपटने के लिए लगातार प्रशासन की कोशिशें जारी है.
कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेन्द्र सिंह ने बताया कि शहडोल जिले के जयसिंहनगर में देखा गया टिड्डियों का दल मानपुर की ओर से आया था. इन टिड्डी दलों की लंबाई और चौड़ाई करीब एक किलोमीटर थी, जो हवा के डायरेक्शन में वापस पश्चिम दिशा की ओर मुड़ गया. उन्होंने बताया कि ये टिड्डी दल हरी भरी चीजें देखकर अटैक करते है और वनस्पति, फसल या पेड़ को सफाचट कर जाते है. उन्होंने कहा एक टिड्डी करीब 500 सौ से 1500 अंडे देती है.
डॉक्टर मृगेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी गर्मी का मौसम चल रहा है, जिस एरिया में ये टिड्डी दल आया था, वहां किसी भी तरह की कोई फसल नहीं थी. सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को जरूर नुकसान पहुंचा है. लेकिन इसके अलावा अन्य कोई भी आर्थिक रूप से नुकसान होने की संभावना नहीं है. जानकारी के अनुसार श्योपुर के ब्योहारी में सुबह कुछ टिड्डी देखे गए थे, साथ ही ग्राम पंचायत सरवाही खुर्द में भी देख गए है. जो ब्योहारी ब्लॉक से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां जंगलों में पहुंचकर टिड्डी दल ने नुकसान पहुंचाया है.