शहडोल।कोरोना वायरस का कहर हर जगह जारी है, जिसे लेकर सावधानी बरती जा रही है, कोरोना वायरस की वजह से जहां सभी जिलों को लॉकडाउन किया जा रहा है तो वहीं रेलवे प्रशासन ने भी बड़ा फैसला लिया और 31 मार्च तक के लिये यात्री ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया है, जिसकी वजह से अब रेलवे स्टेशन में सन्नाटा पसर गया है.
कोरोना का कहर, लॉकडाउन से रेलवे स्टेशन में पसरा सन्नाटा
रेलवे प्रशासन ने भी बड़ा फैसला लिया और 31 मार्च तक के लिये यात्री ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया है, जिसकी वजह से शहडोल रेलवे स्टेशन में सन्नाटा पसर गया है.
लॉकडाउन से रेलवे स्टेशन में पसरा सन्नाटा
बता दें रेलवे ने टिकट कैंसल कराने वालों को तीन महीने का समय दिया है. इन तीन महीनों की अवधि के दौरान आप कभी भी अपनी टिकट कैंसल करा सकते हैं, जिसका आपको पूरो रिफंड दिया जाएगा. रेलवे ने लोगों से आग्रह भी किया है की तीन महीने का समय है. इसलिए स्टेशन में अनावश्यक भीड़ न लगाएं. सुरक्षित अपने घरों में ही रहें.