शहडोल।कोरोना काल में शराब भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. जब से शराब की दुकानें खुली हैं उसी समय से देश भर में शराब दुकान और उन दुकानों के बाहर लगी भीड़ चर्चाओं में हैं. 3 मई से शराब दुकान खोलने की परमीशन दी गई थी, लेकिन शहडोल में गुरूवार से दुकानें ओपन हुईं. इस दौरान शहर की दुकानों के बाहर उस तरह की भीड़ देखने को नहीं मिली, जिस तरह देश भर के जिलों की दुकानें चर्चाओं में हैं.
सुर्खियों में शराब, फिर भी शहडोल की दुकानें रह गईं भीड़ से दूर - liquor shop open shahdol lockdown
देशभर में शराब दुकानें खुलने के बाद जहां लंबी-लंबी लाइन और भीड़ की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं शहडोल में इतने दिनों बाद शराब दुकान खुलने के बाद भी भीड़ नजर नहीं आई.
ये भी पढ़ें-यूं ही नहीं कहलाते मदिरा के दीवाने, पास करनी होती है ऐसी 'कठिन परीक्षा'
शराब इन दिनों गजब की सुर्खियों में है. सोशल मीडिया से लेकर अधिकतर जगह चर्चा का केंद्र है. देश भर के अलग-अलग जगहों से आ रही तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान है, और ये तस्वीरें वायरल भी खूब हो रही हैं. बता दें, शहडोल जिला आदिवसी जिला है और यहां पिछ्ले दो दिन तक तो दुकानें नहीं खुलीं, लेकिन गुरूवार को इस आदिवसी जिले में भी शराब की दुकानें खुल गईं.
जिला मुख्यालय के हर शराब दुकान का जायजा लेने जब हम पहुंचे, तो कुछ दुकानों पर लोग ही नजर नहीं आए.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन का असर, शराब दुकानें खुलने के बावजूद 25 फीसदी लोगों ने नशे से बनाई दूरी
पहले जो प्रदेश के कई जगहों से शराब के लिए एक-दो किलोमीटर तक की लंबी लाइन नजर आने की खबरें आई थीं, वैसा एक भी नजारा फिलहाल शहडोल जिले में शराब की दुकानों पर नजर नहीं आया. शराब दुकानों के इतने दिनों बाद खुलने के बाद जिस तरह की भीड़ हर जगह देखने को मिली, उसे देखते हुए शहडोल जिले में जब आज शराब दुकानें तो ओपन हुईं लेकिन भीड़ नहीं नजर आई.