मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हल्की बूंदा बांदी के साथ शहडोल में जारी बारिश का दौर

शहडोल में बारिश का दौर जारी है यहां रिमझिम फुहारों के साथ बारिश हो रही है. वहीं बारिश के बाद किसानों के चेहरे भी खिल गए है. जानिए जिले में अब तक कितनी बारिश हुई है...

weather report
बारिश , शहडोल

By

Published : Aug 8, 2020, 6:01 PM IST

शहडोल। आज जिले में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह से तेज धूप थी लेकिन दोपहर होते ही अचानक से मौसम ने करवट बदली. आसमान में घने बादल छाए और फिर रिमझिम फुहारों के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. जो अभी भी जारी है हालांकि इस बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है.

बदले हुए मौसम ने एक बार फिर से किसानों के चेहरों पर रौनक ला दी है. लंबे वक्त बाद तेज बारिश हुई थी, जिसके बाद किसानों ने अपने खेतों पर धान की रोपाई शुरू की थी. लेकिन दो दिन से फिर बारिश नहीं हुई थी और अब एक बार फिर से जब मौसम ने करवट बदली है तो किसान खुश हो चुके हैं. रिमझिम फुहारों के साथ बारिश का दौर जारी है. पहले आसमान में बादल छाए, तेज बारिश शुरू हुई और अब रिमझिम हो रही है. रिमझिम फुहारों के साथ हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो चुका है. जो गर्मी थी वह खत्म हो चुकी है और मौसम ठंडा हो चुका है.

शहडोल जिले में अब तक 509.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हो चुकी है. अधीक्षक भू अभिलेख जिला शहडोल के मुताबिक शहडोल जिले में सात अगस्त तक टोटल 509.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें तहसील सोहागपुर में 487.0 मिलीमीटर, तहसील बुढार में 509 मिलीमीटर, तहसील गोहपारू में 616.0 मिलीमीटर. तहसील जैतपुर में 810.0 मिलीमीटर. तहसील ब्यौहारी में 439.0 मिलीमीटर, चंदौली में 400.0 मिलीमीटर एवं तहसील जयसिंहनगर में 308.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details