मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Death of Leopard : शहडोल जिले में सड़क किनारे मृत मिला तेंदुआ, वाहन से टक्कर होने की आशंका - सात साल का था मृत तेंदुआ

शहडोल जिले में फिर एक तेंदुए की मौत हो गई. शहडोल वन परिक्षेत्र के रोहनिया में एक तेंदुआ मृत अवस्था में सड़क किनारे मिला. घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम जांच में जुटी है. (Leopard found dead on roadside in Shahdol) (Fear of collision with vehicle)

By

Published : May 31, 2022, 3:49 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले में सड़क किनारे मृत अवस्था में एक तेंदुआ मिला है. सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. घटना वन परिक्षेत्र रोहनिया की है. किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की आशंका जताई जा रही है.

BJP Road Map for 2023 : भाजपा ने राज्यसभा की दोनों सीटों पर उतारा महिला उम्मीदवार, पार्टी ने ओबीसी के बाद चला दलित कार्ड, आज नामांकन

सात साल का था मृत तेंदुआ :जिस तेंदुए की मौत हुई है, वह नर तेंदुआ बताया जा रहा है. 7 साल इसकी उम्र बताई जा रही है. वन अमला मौके पर मौजूद है। टीम तेंदुआ के मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. इस घटना के बारे में सीसीएफ एलएन उईके ने कहा है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत की आशंका बताई है. फिलहाल मौत किस वजह से हुई इसकी जांच की जा रही है, शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. (Leopard found dead on roadside in Shahdol) ( Fear of collision with vehicle)

ABOUT THE AUTHOR

...view details