शहडोल।शहडोल मेडिकल कॉलेज में बीती रात जिन कोरोना मरीजों की मौत हुई हैं, उनके परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी होने का आरोप लगाया है. अधिकारी ने उनके आरोपों को खारीज करते हुए कहा कि कोरोना मरीज की हालत काफी गंभीर थी, इसलिए मरीज की मौत हुई है.
'परिजनों ने ऑक्सीजन खत्म होने की कही बात'
अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा के विधायक सुनील सराफ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में जो बीती रात कोरोना मरीजों की जो मौत हुईं, वो ऑक्सीजन की कमी से हुई है. मैं ये बताना चाहता हूं कि मेरे क्षेत्र का रवि जायसवाल अपने भाई को लेकर यहां एडमिट था, कल रात तक उसकी स्थिति में सुधार था. सुबह चार बजे तक वो मुझे फोन करता है, कि भइया ऑक्सीजन खत्म हो गई है, मेरा भाई तड़प रहा है और बाकी मरीज भी तड़प रहे हैं, तो मैंने कहा कि मैं इतनी रात किससे बात करूं.
'सुबह 7 बजे तक 16 डेथ हो चुकी थी'