मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol MP News: रेलवे यार्ड में चावल लोड कर रहा मजदूर आया हाईटेंशन तार की चपेट में, मौत - रेलवे पर लगे गंभीर आरोप

शहडोल जिले के रेलवे यार्ड में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना हो गई है. मालगाड़ी में नागरिक आपूर्ति निगम का चावल का रैक लोड कर रहे मजदूर की रेलवे लाइन के ऊपर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई है. इसके बाद मज़दूर और ठेकेदारों ने रेलवे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. (Labour death loading in railway yard) (Labour grip of high tension wire died)

Accident in the railway yard of Shahdol district
शहडोल जिले के रेलवे यार्ड में हादसा

By

Published : Jul 29, 2022, 7:29 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले के रेलवे यार्ड में बड़ी संख्या में मजदूर काम पर लगे हुए थे. रेलवे यार्ड में ट्रक से मालगाड़ी में चावल लोड कर रहे मजदूर पिच्चन सिंह की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. रेलवे यार्ड में करीब 300 से अधिक मजदूर चावल लोड कर रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई है.

शहडोल जिले के रेलवे यार्ड में हादसा

मौत की सेल्फी: 'सेल्फी' लेने इंजन पर चढ़ा किशोर, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गई जान

रेलवे पर लगे गंभीर आरोप :इस घटना के बाद ठेकेदार और मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि रेलवे की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है. रैक लोड होते समय रेलवे को बिजली लाइन बंद कर देना चाहिए, जबकि नहीं किया जाता. कई बार इस बात की शिकायत भी रेलवे से की गई है लेकिन कोई नहीं सुनता है. इससे इस तरह से मजदूर की मौत हो गई. फूल कुमारी, जीआरपी थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. (Labour death loading in railway yard) (Labour grip of high tension wire died)

ABOUT THE AUTHOR

...view details