मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: मजदूरी नहीं मिलने से परेशान हैं मजदूर, परिवार के साथ शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय - शहडोल

शहडोल में मजदूरी नहीं मिलने से परेशान हैं मजदूर, परिवार के साथ शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, ये सभी मजदूर कटनी, उमरिया, शहडोल सहित अलग-अलग जिले के हैं.

मजदूर

By

Published : Mar 13, 2019, 1:05 PM IST

शहडोल। मंगलवार को करीब 50 मजदूर अपनी शिकायत लेकर परिवार सहित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. यहां मजदूरों ने बताया कि उन्हें काम करने के बाद पैसे नहीं दिये जा रहे हैं. ये सभी मजदूर कटनी, उमरिया, शहडोल सहित अलग-अलग जिले के हैं. मजदूरों ने आरोप लगाया कि वन विभाग के अंतर्गत ब्यौहारी रेंज में खैरा बीट के गाजर गांव में हुए वृक्षारोपण के पौधों के लिए किये गये गड्ढों के काम का भुगतान नहीं हुआ है.

मजदूर

मजदूरों ने बताया कि सभी लोग पूरे परिवार के साथ मजदूरी करने निकलते हैं. उनके आय का एक यही साधन है. मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस आश्वासन के साथ काम पर लगाया गया कि एक हफ्ते में प्रति गड्ढे के हिसाब से सरकारी दर पर उन्हें मजदूरी का भुगतान किया जाएगा. जिसके बाद सभी मजदूर 4 फरवरी से 11 मार्च तक लगातार वृक्षारोपण के गड्ढे का कार्य करते रहे, इस दौरान उन्हें कोई खर्च भी नहीं दिया गया.

शिकायत लेकर पहुंची एक महिला का कहना था कि काम के बीच में जब उनसे पैसे की मांग की गई तो उन्हें कहा गया कि काम खत्म करने के बाद भुगतान किया जाएगा, और जब 11 मार्च को काम कम्पलीट हो गया और उन्होंने अधिकारियों से पैसे की मांग की तो उन्हें कहा गया कि जब पैसा होगा दे दिया जायेगा जहां शिकायत करनी है कर दो.

मजदूर

इस पूरे मामले में डीएफओ देवांशु शेखर ने कहा कि खैरा बीट के पश्चिमी ब्यौहारी रेंज में वृक्षारोपण का कार्य चल रहा है. जिसके भुगतान के लिए मजदूरों ने खुद आवेदन किया है कि 11 मार्च तक का पैसा नहीं मिला है. वहीं नियमानुसार शासकीय काम करने में 5 से 6 दिन तो लग ही जाते हैं. मजदूरों को समझा दिया गया है, जल्द भुगतान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details