शहडोल। मंगलवार को करीब 50 मजदूर अपनी शिकायत लेकर परिवार सहित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. यहां मजदूरों ने बताया कि उन्हें काम करने के बाद पैसे नहीं दिये जा रहे हैं. ये सभी मजदूर कटनी, उमरिया, शहडोल सहित अलग-अलग जिले के हैं. मजदूरों ने आरोप लगाया कि वन विभाग के अंतर्गत ब्यौहारी रेंज में खैरा बीट के गाजर गांव में हुए वृक्षारोपण के पौधों के लिए किये गये गड्ढों के काम का भुगतान नहीं हुआ है.
मजदूरों ने बताया कि सभी लोग पूरे परिवार के साथ मजदूरी करने निकलते हैं. उनके आय का एक यही साधन है. मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस आश्वासन के साथ काम पर लगाया गया कि एक हफ्ते में प्रति गड्ढे के हिसाब से सरकारी दर पर उन्हें मजदूरी का भुगतान किया जाएगा. जिसके बाद सभी मजदूर 4 फरवरी से 11 मार्च तक लगातार वृक्षारोपण के गड्ढे का कार्य करते रहे, इस दौरान उन्हें कोई खर्च भी नहीं दिया गया.