मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी को लेकर न रहें कंफ्यूज, जानिए स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि - गणेश उत्सव 2023

देश भर गणेश उत्सव को लेकर लोगों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है. लेकिन लोगों के मन कुछ दुविधा चल रही है, कि गणेश चतुर्थी कब है और किस मुहूर्त में बप्पा की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी और पूजा-विधि से लेकर तमाम बाते. तो आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य से इन सब बातों का हल...

Ganesh Chaturthi 2023
घर में पधारो गजानन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 5:07 PM IST

गणेश चतुर्थी पूजा विधि

Ganesh Chaturthi 2023। गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. बाजारों में गणेश प्रतिमा दिखने लगी है. लोग उनकी स्थापना करने के लिए जगह-जगह गणेश जी की मूर्तियां भी घर लाने लगे हैं. ऐसे में इस बार गणेश चतुर्थी आखिर कब है. विशेष मुहूर्त कब है, लोग इसे लेकर भी कंफ्यूज हैं, किसी का मानना है कि 18 सितंबर को है, किसी का मानना 19 सितंबर को है. आखिर गणेश चतुर्थी के लिए शुभ मुहूर्त कब है. कब से कब तक चतुर्थी रहेगी और गणेश जी की स्थापना करना चाहते हैं तो किस शुभ मुहूर्त पर करें. साथ ही इस बार गणेश चतुर्थी में प्रॉपर्टी खरीदने के भी विशेष योग बन रहे हैं. ऐसे में उसके लिए शुभ मुहूर्त कब है. इन सारे सवालों के जवाब जानिए ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.

गणेश चतुर्थी कब ?:ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की "गणेश चतुर्थी इस बार 18 सितंबर 2023 को भी है और 19 सितंबर को भी कुछ घंटे के लिए है. मतलब इस बार गणेश जी की स्थापना 18 सितंबर को भी कर सकते हैं और 19 सितंबर को भी कर सकते हैं. गणेश चतुर्थी 18 सितंबर को दिन में 10:49 पर सुबह से प्रारंभ हो रहा है, जो 19 तारीख को दिन में 11:12 बजे तक चतुर्थी रहेगी.

मतलब साफ है कि इस दौरान जो गणेश जी की स्थापना करना चाहते हैं. कलश जलाते हैं, 10 दिन तक उनकी आराधना करते हैं. तो उनके लिए 18 तारीख को दिन में 10:49 के बाद गणेशजी की स्थापना की प्रक्रिया आरंभ कर सकते हैं, तो 19 तारीख को ध्यान रखें. समय कम है, इसलिए 19 तारीख को दिन में 11:12 बजे के अंदर ही गणेश जी की स्थापना कर लें.

इस विशेष मुहूर्त में करें गणेश स्थापना: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि जो 18 सितंबर 2023 को ही गणेश जी की स्थापना करना चाहते हैं तो उसके लिए गणेश स्थापना के लिए विशेष मुहूर्त शाम के समय 8:00 बजे से लेकर के रात 11:00 बजे के बीच में गणेश प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं. यह विशेष शुभ मुहूर्त है. जबकि 19 सितंबर 2023 को दिन में 11:12 तक चतुर्थी है. इस दिन गणेश स्थापना के लिए विशेष मुहूर्त प्रातः कालीन 7:30 से लेकर दिन में 10:30 बजे तक है. इस बीच गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करके पूजा अर्चना करें.

ऐसे करें गणेश जी की स्थापना:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की गणेश स्थापना करने के लिए सबसे पहले एक बढ़िया चौकी सजा लें, पीला कपड़ा बिछाएं. वहां गणेशजी के लिए कलश स्थापित करें, गणेश प्रतिमा रखें, और विधिवत उनका पूजा अर्चन करें. भगवान को लड्डू का भोग लगाएं. अगर मिल जाए तो मदार के फूल का माला या फिर पीला माला अवश्य पहनाएं और पूजा अर्चना करें.

ये भी पढ़ें...

18 सितंबर को रखें ये सावधानी: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की उस दिन सावधानी भी रखना है. गणेश चतुर्थी 18 तारीख को जो पड़ रही है, उस दिन चंद्रोदय भी होता है. अगर गणेश जी की स्थापना कर रहे हैं, तो उस दिन गणेश जी की स्थापना के बाद चंद्रमा ना देखें. ऐसा माना जाता है की उस दिन जो भी चंद्र दर्शन करता है. कोई ना कोई कलंक लग जाता है. भगवान कृष्णजी को भी कलंक लगा था, इसलिए 18 तारीख को अगर प्रतिमा स्थापित करते हैं तो कोशिश करें की उस दिन चंद्र दर्शन बिल्कुल ना करें. किसी भी तरह से ना करें, नहीं तो कोई भी अनहोनी हो सकती है या परेशानी आने की पूर्ण संभावना बन सकती है.

प्रॉपर्टी वाहन खरीदने विशेष योग: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि गणेश चतुर्थी के दिन जो लोग वाहन खरीदना चाहते हैं. सोना-चांदी यानी धातु से संबंधित कोई सामग्री खरीदना चाहते हैं तो दिन में 2 बजे से लेकर शाम 8 बजे के बीच में जैसे लोहा, सोना, चांदी, तांबा या कोई भी बर्तन, कपड़े, खिलौने हैं, प्रॉपर्टी, रुई से संबंधित कोई वस्त्र अगर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए विशेष योग बन रहे हैं. बेहतर शुभ मुहूर्त बन रहा है, ऐसा करने से उनके घर में लाभ बरक्कत और शांति बनी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details