शहडोल। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. बजट में हर वर्ग पर फोकस किया गया है, साथ ही शिक्षा और मध्यम वर्ग के लोगों को इनकम टैक्स में काफी राहत दी गई है. अर्थशास्त्री सुशील सिंघल ने इस बजट को शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और कृषि के लिए बेहतर बजट बताया है.
अर्थशास्त्री सुशील सिंघल ने बजट को बताया बेहतर शिक्षा के लिए बेहतर बजट
अर्थशास्त्री सुशील सिंघल इस बजट को लेकर कहते हैं की, देश में जो सीमित संसाधन हैं और उसे लेकर जो इस बजट में एलोकेशन किया गया है, उस हिसाब से इस बजट को एक बेहतर बजट कह सकते हैं, इस बजट में पहले से ही जैसा कि उम्मीद थी कि, महिला, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा को लेकर होगा. शिक्षा में पहली बार करीब एक लाख करोड़ रुपये बजट एलोकेट किया गया है, ये बहुत ही सराहनीय कदम है.
कृषि, महिलाओं के लिए अच्छा बजट
कृषि की बात करें तो हमेशा कृषक की समस्या बनी रहती है, किसानों के लिए करीब 1.2 लाख बजट दिया गया है. महिलाओं के लिए चाहे वो बच्चियां हों महिलाएं हों, उनके पढ़ाई, सुरक्षा और रोजगार के लिए भी बजट दिया गया है.
सुशील सिंघल कहते हैं कि, इस बजट के रिजल्ट बहुत ही बेहतर आने वाले हैं. डायरेक्ट एक्सेस की बात करें, तो डायरेक्ट एक्सेस के स्लैब जो पहले तीन स्लैब होते थे, उन्हें 6 कर दिया है, बहुत जल्दी में अगर समझना हो, तो हर ढाई लाख में एक स्लैब कर दिया है.
कॉरपोरेट टैक्स की दरें हुई कम
कॉरपोरेट टैक्स के दरों में काफी कमी कर दी है. पहले से ही काफी कम थी. टैक्स ऑडिट भी एक समस्या थी, छोटे सेक्टर वालों को उन्हें जाकर ऑडिट कराना पड़ता था, तो सरकार ने उसकी सीमा बढ़ाकर एक करोड़ से 5 करोड़ कर दी है.
बाजार की सुस्ती के बीच कैसा बजट ?
अर्थशास्त्री सुशील सिंघल कहते हैं, इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है कि बाजार की सुस्ती कुछ कम होती दिखती है, अल्टीमेटली ये आपका पैसा है, जो आपके ऊपर खर्च होता है. अगर हम जीएसटी के दरों को कम करने की बात करेंगे, टैक्सेस की दरों को कम करने की बात करेंगे, तो हमारा राजकोषीय घाटा बढ़ता चला जाएगा.
उन्होंने कहा भी है कि, राजकोषीय घाटा 3 से 4 परसेंट रहेगा, अगर यही स्थितियां रहीं तो सेक्टर कैसे डेवेलप होगा, बाजार की सुस्ती की बात करें, तो मुझे नहीं लगता कि, इस बजट से उसे कोई बूस्टअप मिलेगा, बाजार की सुस्ती खत्म हो जाएगी इस बजट से ऐसा मुझे नहीं लग रहा.