शहडोल। शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी के नए भवन के लोकार्पण में पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्राओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया.कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों से एक एक कर संवाद किया उनके सवालों के जवाब दिये और समस्याओं का समाधान भी किया. इस दौरान गर्ल्स डिग्री कॉलेज की कई छात्राओं ने बड़े ही बेबाकी से उच्च शिक्षा मंत्री से अपने मन में उठ रहे सवाल पूछे और उनका उत्तर भी हासिल किया.
गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मंत्री जीतू पटवारी ने किया संवाद कार्यक्रम - शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी
शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने गर्ल्स डिग्री कॉलेज में संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां जीतू पटवारी के नेता किस किस को बनना है वाले सवाल पर छात्राओं का रिएक्शन चौकाने वाला था.
मंत्री जीतू पटवारी के सवास पर चौकाने वाला रिएक्शन
जब मंत्री जीतू पटवारी ने छात्राओं से नेता बनने के बारे में पूछा तो जो जवाब मिला वो बहुत ही चौकाने वाला था. एक भी लड़की ने नेता बनने के लिए अपनी सहमति नहीं जताई. हलांकि बाद में जब मंत्री जीतू पटवारी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले अरुचि जरूर देखने को मिली लेकिन बाद में कई लड़कियों ने मंत्री विधायक बनने की बात कही.