Kharmas Month 2023।खरमास का महीना अब शुरू होने को है. जिसके बाद से कई सारे कार्य वर्जित हो जाते हैं. ज्योतिष आचार्य की मानें तो खरमास में सावधानी रखनी होती है. हर तरह के शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं और कई ऐसे कार्य हैं. जिन्हें खरमास में भूलकर भी नहीं करना चाहिए. कोशिश करें कि खरमास के पहले ही कर लें, या फिर खरमास के महीने में इंतजार करें और खरमास खत्म हो जाने के बाद ही उन कार्यों को शुरू करें. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला से जानिए खरमास में भूलकर भी किन कार्यों को नहीं करना चाहिए.
खरमास कब से कब तक:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि 12 महीने होते हैं और 12 महीना में एक महीना ऐसा भी होता है. जो खरमास का होता है और हर चौथे साल में जिसको अधिमास कहते हैं, वह भी होता है. इस बार जो खरमास है, वो 15 दिसंबर 2023 से प्रारंभ हो रहा है और 15 जनवरी 2024 को प्रातः कालीन 8:00 बजे के पहले समाप्त भी हो जाएगा.
खरमास में भूलकर भी न करें ये काम: ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि जैसे ही खरमास प्रारंभ होता है, सभी ग्रह वक्री हो जाते हैं. सूर्य और चंद्रमा की चाल बदल जाती है. गुरु के भी वक्री होने के कारण सभी शुभ काम जैसे विवाह, गृह प्रवेश प्रतिबंध है. हर तरह के मांगलिक कार्य भी पूर्णतः बंद हो जाते हैं. इस अवधि में कई और काम ऐसे हैं, जिन्हें नहीं करना चाहिए.