Ketu Gochar 2023: केतु करने जा रहा है राशि परिवर्तन, इस राशि वालों की बदलेगी किस्मत, होंगे मालामाल - केतु तुला राशि में परिवर्तन करने जा रहे हैं
5 जून से केतु अपनी चाल बदलने जा रहा है और वह तुला राशि में प्रवेश करेगा. केतु के राशि परिवर्तन से कई राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. पढ़िए पूरी जानकारी...
केतु तुला राशि में परिवर्तन करने जा रहे हैं
By
Published : Jun 3, 2023, 7:50 PM IST
|
Updated : Jun 3, 2023, 7:55 PM IST
केतु तुला राशि में परिवर्तन करने जा रहे हैं
शहडोल।सितारे अपनी चाल बदलते रहते हैं. जब सितारे चाल बदलते हैं तो एक राशि से दूसरी राशि पर ग्रहों का परिवर्तन होता है. इसका अलग-अलग राशियों पर प्रभाव भी देखने को मिलता है. जून का महीना शुरू हो चुका है और 5 जून से केतु अपनी चाल बदलने जा रहा है. 5 जून से केतु तुला राशि में प्रवेश करेगा, जिसका बड़ा असर इस राशि वाले जातकों में देखने को मिलेगा.
केतु बदलेगा तुला राशि वालों की किस्मत:ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 5 जून से केतु तुला राशि में चित्रा नक्षत्र तृतीय चरण से प्रवेश कर रहा है. तुला राशि का स्वामी शुक्र है मतलब गुरु और शिष्य दोनों एक ही राशि में प्रवेश करेंगे. इससे तुला राशि और अधिक प्रभावशाली हो जाएगा और इस राशि के जातकों को इसका बहुत ज्यादा फायदा भी मिलेगा. तुला राशि वाले जातक केतु के इस राशि परिवर्तन से मालामाल हो जाएंगे उनका भाग्य बदल जाएगा.
नुकसान की नहीं कोई संभावना:ज्योतिषाचार्य आगे बताते हैं कि "केतु के तुला राशि में प्रवेश करने से ये राशि वाले कोई भी कार्य करें मालामाल हो जाएंगे. हर तरह के कार्य में सफलता मिलेगी. तुला राशि वाले धन, सोना, मकान, जमीन खरीदें उन्हें सफलता मिलेगी. वहीं, ये सब खरीदने का संयोग भी बनेगा. केतु के तुला राशि पर प्रवेश करने से इस राशि के जातकों को किसी भी तरह के नुकसान होने की संभावना नहीं है.
नहीं होगी कोई परेशानी:तुला राशि वाले कहीं भी अगर अपनी पूंजी फंसाते हैं, तो उन्हें दोगुना या तीन गुना लाभ मिलेगा. जमीन जायदाद में भी लाभ मिलेगा. शरीर स्वास्थ्य रहेगा किसी से वाद- विवाद नहीं होगा. अगर किसी से पुराना मनमुटाव या वाद-विवाद है तो तुला राशि वालों के लिए यह सुनहरा अवसर है की उन्हें शांति मिलेगी. वैसे तो न्याय के देवता शनि हैं, लेकिन तुला राशि का स्वामी शुक्र होने के कारण उन्हें कोई नया रास्ता मिलेगा. तुला राशि वालों को कोई परेशानी नहीं होगी.
कर्क राशि भी होगी प्रभावित:केतु, तुला राशि में प्रवेश तो करेगा ही इसके अलावा कर्क राशि को भी प्रभावित करेगा. कर्क राशि वाले जातकों के लिए केतु मध्यम फल कारक है. इसकी वजह से कहीं भी अपना व्यवसाय डालें या कहीं भी पूंजी फंसाएं तो थोड़ा सावधान रहें. समय मध्यम फलकारक होने की वजह से इतनी अधिक पूंजी न फसाएं जिससे की नुकसान हो जाए. समय मध्यम फल कारक रहेगा तो सामान्य पूंजी फंसा कर लाभ अर्जित कर सकते हैं. अनाज भंडारण के लिए बहुत सुनहरा अवसर है. जो कर्क राशि ये काम करेंगे उन्हें लाभ मिलेगा. लेकिन अधिक से अधिक पूंजी कहीं भी फंसाने की आवश्यकता नहीं है. मध्यम पूंजी फंसाकर ही कोई व्यापार करते हैं तो अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा, किसी से मनमुटाव लड़ाई झगड़े तनाव आदि की संभावना नहीं रहेगी.