शहडोल। कौन बनेगा करोड़पति के मौज़ूदा सीजन में ब्यौहारी की रहने वाली चरणा गुप्ता एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली प्रतिभागी बन गई, हालांकि चरणा 50 लाख ही जीत पाई. एक करोड़ के सवाल में चरणा गुप्ता ने गेम से क्विट कर लिया. चरणा शहडोल में लेबर इंस्पेक्टर के पद पर अभी कार्यरत हैं.
ईटीवी भारत के साथ खास मुलाकात में चरणा गुप्ता ने कहा कि केबीसी का पूरा सफर शानदार रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि ये सबसे बड़ी बात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिला.
चरणा गुप्ता कहती हैं कि मैंने जब केबीसी-11 में रजिस्ट्रेशन किया था, तब तो मुझे भरोसा ही नहीं था की मुझे मौका मिलेगा. मैंने केबीसी के लिए कभी कोई अलग से तैयारी नहीं की, स्टूडेंट लाइफ में जो पढ़ाई की थी बस वही तैयारी थी.