मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केबीसी-11 में पहली बार 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची शहडोल की चरणा, देखिए खास मुलाकात - kbc contestant charna gupta

शहर की चरणा गुप्ता ने कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में पहुंचीं साथ ही उन्होंने हॉट सीट पर बैठकर एक करोड़ के सवाल तक सफर भी तय किया, हालांकि चरणा उस सवाल का जवाब नहीं दे पाई और गेम को क्विट कर लिया. उन्होंने केबीसी और सदी के महानायक के साथ बिताए पलों को साझा करते हुए ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

केबीसी-11 में पहली बार 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची शहडोल की चरणा

By

Published : Aug 28, 2019, 7:56 PM IST

शहडोल। कौन बनेगा करोड़पति के मौज़ूदा सीजन में ब्यौहारी की रहने वाली चरणा गुप्ता एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली प्रतिभागी बन गई, हालांकि चरणा 50 लाख ही जीत पाई. एक करोड़ के सवाल में चरणा गुप्ता ने गेम से क्विट कर लिया. चरणा शहडोल में लेबर इंस्पेक्टर के पद पर अभी कार्यरत हैं.

केबीसी-11 में पहली बार 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची शहडोल की चरणा

ईटीवी भारत के साथ खास मुलाकात में चरणा गुप्ता ने कहा कि केबीसी का पूरा सफर शानदार रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि ये सबसे बड़ी बात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिला.
चरणा गुप्ता कहती हैं कि मैंने जब केबीसी-11 में रजिस्ट्रेशन किया था, तब तो मुझे भरोसा ही नहीं था की मुझे मौका मिलेगा. मैंने केबीसी के लिए कभी कोई अलग से तैयारी नहीं की, स्टूडेंट लाइफ में जो पढ़ाई की थी बस वही तैयारी थी.

केबीसी में जाने के लिए यूं तो काफी लोग कहते थे, लेकिन जब मैं केबीसी देखती थी और उसमें पूछे गए लगभग सारे सवालों के जवाब मुझे भी आते थे. ऐसा कई सीजन से हो रहा था. तब मेरी मम्मी के कहने पर मैंने केबीसी में पार्टिसिपेट करने के लिए कोशिश करनी शुरू की और सफलता भी मिली.

उन्होंने कहा कि मैं एक करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाई, इसका अफ़सोस नहीं है क्योंकि मुझे किसी ने कहा था कि जब तक किसी सवाल पर पूरी तरह से स्योर न हो, जवाब मत देना. मुझे उस सवाल के उत्तर पर थोड़ा कन्फ्यूजन था, इसलिए मैंने जवाब नहीं दिया और गेम क्विट कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details