आज 7 दिसंबर बुधवार है. ग्रहों की चाल बदलने से कई राशियों के भाग्य खुलते नजर आ रहे हैं. आज के जो तीन लकी राशिफल हैं, इनके लिए बहुत ही सर्वोत्तम समय है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक तुला राशि के जातकों के लिए जहां समय उतार-चढ़ाव भरा रहेगा तो वृश्चिक राशि और धनु राशि के जातकों के लिए उत्तम समय रहेगा. [Aaj ki Lucky Rashiyan]
तुला राशि- तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो इस राशि के जातकों का समय बहू विधि परेशानियों से भरा रहेगा, जैसा आप सोचोगे वैसा कार्य नहीं होगा, शरीर में पीड़ा थकान भागदौड़ अधिक रहेगी, कर्मचारी अधिकारियों के कोप भंजन के शिकार होंगे, हालांकि व्यापारियों के लिए अच्छी खबर ये है कि इनके लिए समय उत्तम रहेगा.