आज 23 नवंबर बुधवार है. ग्रहों की चाल बदलने से कई राशियों के भाग्य खुलते नजर आ रहे हैं. आज के जो तीन लकी राशिफल हैं, इनमें से कुछ के लिए बहुत ही सर्वोत्तम समय है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 23 नवंबर मतलब आज के दिन जिन तीन राशि के जातको की बात करने जा रहे हैं उनके लिए समय उत्तम रहेगा. मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए बेहतर समय रहेगा.[Wednesday Jyotish Guru Rashifal]
मकर राशि- मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो मकर राशि वाले जातकों का उत्तम समय रहेगा साहसिक तरीके से सभी कार्य होंगे नए कार्य करने के अवसर प्राप्त होंगे राजनैतिक क्षेत्र में उथल-पुथल पद प्रतिष्ठा में अंतर नहीं पड़ेगा व्यवसाय के क्षेत्र में आर्थिक लाभ उत्तम रहेगा विद्यार्थी हनुमान चालीसा पढ़ें बल बुद्धि बढ़ेगा.