मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tuesday Jyotish Guru Rashifal: जानिए आज किस राशि के जातकों के लिए बन रहे हैं उत्तम योग, किसका बदलेगा भाग्य - Horoscope Today in Hindi

आज जिन तीन राशि के जातकों की बात करने जा रहे हैं उनमें से दो राशि के जातकों के लिए तो बहुत ही उत्तम समय आने जा रहा है, तो वहीं एक राशि के जातक के लिए उतार-चढ़ाव भरा समय रहेगा. आखिर इन तीनों ही राशि के जातकों के लिए क्या कुछ रहेगा खास, कौन सी है वो राशियां और कितनी बदलने वाली है किस्मत, जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से... (Tuseday Jyotish Guru Rashifal)

Tuesday Jyotish Guru Rashifal
मंगलवार का राशिफल

By

Published : Dec 6, 2022, 6:56 AM IST

आज 6 दिसंबर मंगलवार है. ग्रहों की चाल बदलने से कई राशियों के भाग्य खुलते नजर आ रहे हैं. आज के जो तीन लकी राशिफल हैं, इनके लिए बहुत ही सर्वोत्तम समय है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 6 से 8 दिसंबर तक कर्क, और कन्या राशि के जातकों के लिए उत्तम समय रहेगा, तो वहीं सिंह राशि के जातक के लिए मिलाजुला समय रहेगा. [Aaj ki Lucky Rashiyan]

कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों की बात करें तो 6 से 8 दिसंबर तक कर्क राशि के जातकों के लिए उत्तम समय रहेगा. गोचर में नवम भाव से आया गुरु जातकों के लिए लाभकारी साबित हो रहा है, आपके कार्यक्षेत्र एवं प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होगी, तथा किए गए कार्यों की प्रशंसा होगी, आगामी समय में मांगलिक कार्यों के होने के अवसर आएंगे, नौकरी करने वाले जातकों की पदोन्नति होगी, राजकीय एवं न्यायालयीन कार्यों में परिणाम आपके पक्ष में आएंगे कहीं यात्रा करने का योग भी बनेगा.

Horoscope For 6 December: कर्क राशि के जातकों के लिए आज का शुभ रंग है गुलाबी, जानें अपनी राशि

सिंह राशि- सिंह राशि वाले जातकों के लिए समय उतार चढ़ाव वाला रहेगा, सिंह राशि वालों के लिए अनेक परेशानियां आ सकती हैं, रोग से ग्रसित रहेंगे स्वास्थ्य से संबंधित कोई ना कोई परेशानी बनी रहेगी, किसी छोटी बात से वाद-विवाद कर बैठेंगे, अचानक यात्राएं करनी पड़ेगी, अनावश्यक व्यय करने से आर्थिक स्थिति खराब होगी, मंगल प्रबल होने से शत्रु पराजित होंगे पुराने अनसुलझे कार्यों में समझौता होगा तथा ग्रहोपयोगी साधनों में वृद्धि होगी.

कन्या राशि-कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो 6 से 8 दिसंबर तक कन्या राशि वाले जो जातक हैं, उनके लिए परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी, स्त्री, परिवार, पुत्र आदि व परिजनों का उत्तम सुख मिलेगा भूमि भवन वाहन खरीदने का योग बनेगा आपके अधीनस्थ कर्मचारी आपके अनुसार चलेंगे. [Tuseday Jyotish Guru Rashifal]

ABOUT THE AUTHOR

...view details