मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Thursday Jyotish Guru Rashifal: किसी के लिए उत्तम, तो किसी के लिए उतार चढ़ाव वाला समय, जानिए कैसे बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा - Aaj ki Lucky Rashiyan

सितारों की चाल अक्सर बदलते ही रहती है, जिससे राशियों में भी बदलाव होता रहता है, आज जिन तीन राशियों की बात करने जा रहे हैं उसमें किसी राशि के जातक के लिए तो बहुत ही उत्तम समय है तो किसी के लिए उतार-चढ़ाव वाला है. आखिर क्या कहता है आज का राशिफल, किसके लिए उत्तम और किसके लिए उतार-चढ़ाव वाला, किन उपायों से बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा जानिए ज्योतिषाचार्य से...(Thursday Jyotish Guru Rashifal)

Thursday Jyotish Guru Rashifal
आज का राशिफल

By

Published : Dec 22, 2022, 6:32 AM IST

आज गुरुवार 22 दिसंबर 2022 है.ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक कर्क, सिंह और कन्या राशि के जातकों की बात करें किसी के लिए उत्तम समय है तो किसी राशि के लिए उतार चढ़ाव वाला.

कर्क राशि- कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक कर्क राशि वाले जो भी जातक हैं, उनका मन थोड़ा उदास रहेगा, राजकीय न्यायालय से संबंधित कार्य आसानी से पूरे होंगे, कर्मचारियों को अपने उच्चाधिकारियों के कोप भंजन का शिकार बनना पड़ेगा, व्यापार के क्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, महिलाएं शाम के समय तुलसी जी को दीपक जलाएं ताकि घर में बरक्कत हो, साथ ही लक्ष्मी जी की कृपा बरसती रहेगी.

सिंह राशि- सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सिंह राशि वाले जातकों के कार्य में प्रगति होगी. ऐसे जातकों को समाज एवं परिवार में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. आपके द्वारा किए गए कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा होगी किंतु पारिवारिक मतभेद बनने के योग बनते हैं. व्यवसायियों का समय उत्तम रहने के योग हैं, घर के व्यवसाय में राहु केतु लाभ देने वाले हैं, साथ ही उत्तम धन की प्राप्ति के योग हैं, विद्यार्थी उगते हुए सूर्य को जल चढ़ा कर अपने कार्य का शुभारंभ करें तो आपको सफलता प्राप्त होगी.(Thursday Jyotish Guru Rashifal)

Horoscope For 22 December: सूर्य के समान चमकने वाली है इन 5 राशियों की किस्मत, जानें आपके सितारे कितने हैं बुलंद

कन्या राशि-कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो 22 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच कन्या राशि वाले जातकों का समय ठीक नहीं है, उतार-चढ़ाव के साथ काम चलता रहेगा. कर्मचारी गण अपने अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करें, ताकि उनका व्यवहार आपके प्रति उदार रहे. व्यवसायियों को लाभ के योग नजर आते हैं, मंगलवार व शनिवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाऐं तो पराक्रम व साहस में वृद्धि होगी, विद्यार्थी हनुमान चालीसा का पाठ करें ताकि याददाश्त में वृद्धि हो, व सफलता के योग बनेंगे. (Aaj ki Lucky Rashiyan)

ABOUT THE AUTHOR

...view details