आज कर्क, सिंह और कन्या राशि के जातकों के लिए आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. उल्लेखनीय प्रदर्शन बनाए रखेंगे. समर्थन का भाव रखेंगे. पैतृक एवं प्रशासनिक कार्य संवरेंगे. विभिन्न स्त्रोतों से लाभ की संभावना रहेगी. जिम्मेदारों और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. इच्छित परिणमों से उत्साहित रहेंगे. योजनाओं को समर्थन मिलेगा. मान सम्मान व प्रभाव में वृद्धि होगी.(Horoscope Today) (Daily Rashifal 03 November 2022) (Thursday Jyotish Guru Rashifal)
कर्क राशि:इस राशि के जातक थोड़ा सावधानी रखें क्योंकि रोग, शोक एवं बंधन जैसे कष्ट आ सकते हैं. अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का अपने अधिकारियों के प्रति थोड़ा लगाव कम होगा. व्यवसाय के क्षेत्र में उत्तम धन मिलेगा. विद्यार्थी या प्रतियोगी छात्र लाल फूल हनुमान जी के चरणों में चढ़ाएं तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी. महिलाएं तुलसी जी के पास दीपक जलाकर रखें और प्रणाम करें तो घर में शांति और बरक्कत होगी साथ ही धन का आगमन होगा.