आज 18 दिसंबर 2022 रविवार है. ग्रहों की चाल बदलने से कई राशियों के भाग्य खुलते नजर आ रहे हैं. आज के जो तीन लकी राशिफल हैं, इनके लिए बहुत ही सर्वोत्तम समय है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 18 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच तुला, वृश्चिक और धनु राशि वालों के लिए उत्तम समय रहेगा. [Aaj ki Lucky Rashiyan]
तुला राशि- तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो तुला राशि वाले जातक कोई भी कार्य करें, समय आपके अनुकूल रहेगा, परिवार एवं परिजनों का उत्तम सुख प्राप्त होगा, राजकीय एवं न्यायालय से संबंधित कार्य आपके पक्ष में रहेंगे, आप स्वस्थ रहेंगे पर शनि की दृष्टि षष्टम भाव में होने से थोड़ा सावधान रहें आप आक्रामक रुख नहीं अपनाएंगे विद्यार्थी हल्दी चावल का टीका लगाएं बुद्धि तेज होगी.
Aaj Ka Panchang 18 December: आज के दिन इन शुभ चौघड़ियों में करें काम, मिलेगी सफलता
वृश्चिक राशि-वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो वृश्चिक राशि वाले जातकों का गुरु पंचम भाव से देख रहा है अतः प्रत्येक कार्यों में सफलता मिलेगी नौकरी में पदोन्नति व्यवसाय में लाभ धान, उड़द, मक्का लोहा सीमेंट आदि के व्यवसाय से अच्छी आय प्राप्त होगी अपनी क्षमता से बढ़ चढ़कर सामाजिक काम करेंगे, भृत्य एवं सहायक आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे कंबल एवं जूता का दान करें किसी गरीब को पहनाए बड़ी शांति मिलेगी. [Sunday Jyotish Guru Rashifal]
धनु राशि-धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो धनु राशि वाले जातक ठंड से अपना बचाव रखें कोहरा पड़ने से उनके सब्जी एवं पान व मसालों की फसल को क्षति पहुंच सकती है ऐसे जातक चांदी, जूट, ऊनी वस्त्र, गुड़ का व्यवसाय करें उत्तम रहेगा विद्यार्थी ब्रह्म मुहूर्त में उठकर तांबे के ग्लास में जल ग्रहण करें उत्तम याददाश्त रहेगी.