मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sunday Jyotish Guru Rashifal: इस राशि में पड़ रही है गुरु ग्रह की दृष्टि, जानिए क्या होगा बदलाव - Horoscope Today in Hindi

आज के राशिफल में जिन 3 राशियों की हम बात करने जा रहे हैं उनमें से 2 राशियों के लिए तो समय बहुत ही उत्तम है, लेकिन एक राशि के लिए समय उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, एक राशि में गुरु ग्रह की दृष्टि पड़ रही है, जिससे बहुत कुछ बदलाव होगा, बहुत कुछ फायदे होंगे, जानिए किस राशि के जातकों को पीली वस्तु का दान करने से फायदा होगा, जानिए क्या कहता है आज का राशिफल...[Sunday Jyotish Guru Rashifal]

Sunday Jyotish Guru Rashifal
आज का लकी राशिफल

By

Published : Dec 11, 2022, 7:01 AM IST

आज 11 दिसंबर 2022, रविवार है: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच तुला, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों की बात करें, तो तुला और धनु राशि के जातकों के लिए जहां बेहतर समय रहेगा, तो वहीं वृश्चिक राशि के जातकों के लिए उतार चढ़ाव भरा समय रहेगा.

तुला राशि- तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच तुला राशि वाले जातकों के लिए उत्तम लाभदायक सुनहरा समय रहेगा, अचानक व्यर्थ खर्च से बचेंगे, रुके हुए सभी कार्य बनने से मानसिक सुख की प्राप्ति होगी, और जो पैसा कमाएंगे वो बचेगा, सरकार की योजनाओं से हर गरीब वर्ग को लाभ मिलेगा, व्यापारियों के लिए कपड़ों से संबंधित व्यवसाय उत्तम लाभप्रद रहेंगे, जमीन जायदाद लेने का योग बनेगा, विद्यार्थी तांबे के बर्तन में जल भरकर रोज सुबह ग्रहण करें तो अध्ययन में मन लगेगा.. [Sunday Jyotish Guru Rashifal]

Daily Horoscope 11 December: आज आपकी राशि में बन रहा खास योग, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय

वृश्चिक राशि-वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए समय उत्तम नहीं है, उतार चढ़ाव वाला समय रहेगा, इस दौरान आलस्य के भाव रहेंगे, पारिवारिक वाद विवाद भी होगा, अदालती कामों में धन खर्च होगा, अधिक ठंड लगने से सर्दी जुखाम होने की संभावना भी बनेगी, घर में महिलाओं में आपसी तालमेल नहीं बनेगा, राजनैतिक क्षेत्र में उठापटक बनेगा, पीपल को स्नान कराएं सभी समस्याएं हल होंगी.

धनु राशि-धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच धनु राशि में गुरु ग्रह की दृष्टि पड़ने से अधूरे कार्य पूर्ण होंगे, घर में मांगलिक कार्यक्रम होंगे, विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होंगे, आपके सामने शत्रुओं की ताकत कमजोर होगी, धनु राशि वाले जातक पीली वस्तु का दान करें तो समय में सुधार होगा. [Aaj ki Lucky Rashiyan]

ABOUT THE AUTHOR

...view details