शनिवार का दिन है, और शनिवार के इस विशेष दिन में मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. क्योंकि 27 और 28 अगस्त को इस राशि के जातकों के लिए समय बहुत ही शुभ दायक आने वाला है, इस राशि के जातकों को लेकर जानिए ज्योतिष गुरु ने क्या-क्या बताया है.
मेष राशि:मेष राशि के जातकों की बात करें तो जो भी जातक मेष राशि के हैं उनका समय विशेष उत्तम रहने वाला है. घर में मेहमान आने की संभावना है. परेशानियां दूर होंगी, पारिवारिक तालमेल रहेगा, कहीं भ्रमण का योग बनेगा, कहीं से धन मिलने की संभावना है. विद्यार्थी अपने मस्तक पर लाल- पीला तिलक लगाएं अध्ययन में मन लगेगा. महिलाएं हल्दी गुड़ का लड्डू बनाकर बुजुर्गों को खिलाएं स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
वृष राशि:वृष राशि के जातकों की बात करें तो वृष राशि वालों के लिए बहुत ही उत्तम समय रहेगा राजनैतिक प्रेम बढ़ेगा, इस राशि के जो भी जातक व्यवसाय करते हैं उनके लिए उत्तम समय रहेगा, अनाज के व्यापारियों को लाभ मिलेगा, अनावश्यक धन खर्च नहीं होगा, शत्रु पराजित होंगे, महिलाएं गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं घर में शांति मिलेगी, कोई क्षति होने की संभावना नहीं है.