मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Saturday Jyotish Guru Rashifal मेष, वृष, और मिथुन राशि के जातकों के लिए अच्छी खबर, बहुत ही शुभदायक रहने वाला है समय - 27 अगस्त राशिफल

ज्योतिष गुरु पंडित सुशील शुक्ला के मुताबिक 27 से 28 अगस्त के बीच मेष राशि, वृष राशि और मिथुन राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही शुभ दायक समय रहने का योग बन रहा है. Saturday Jyotish Guru Rashifal, 27 August Horoscope, Jyotish In Hindi

Saturday Jyotish Guru Rashifal
ज्योतिष गुरु राशिफल

By

Published : Aug 27, 2022, 6:46 AM IST

शनिवार का दिन है, और शनिवार के इस विशेष दिन में मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. क्योंकि 27 और 28 अगस्त को इस राशि के जातकों के लिए समय बहुत ही शुभ दायक आने वाला है, इस राशि के जातकों को लेकर जानिए ज्योतिष गुरु ने क्या-क्या बताया है.

मेष राशि:मेष राशि के जातकों की बात करें तो जो भी जातक मेष राशि के हैं उनका समय विशेष उत्तम रहने वाला है. घर में मेहमान आने की संभावना है. परेशानियां दूर होंगी, पारिवारिक तालमेल रहेगा, कहीं भ्रमण का योग बनेगा, कहीं से धन मिलने की संभावना है. विद्यार्थी अपने मस्तक पर लाल- पीला तिलक लगाएं अध्ययन में मन लगेगा. महिलाएं हल्दी गुड़ का लड्डू बनाकर बुजुर्गों को खिलाएं स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

वृष राशि:वृष राशि के जातकों की बात करें तो वृष राशि वालों के लिए बहुत ही उत्तम समय रहेगा राजनैतिक प्रेम बढ़ेगा, इस राशि के जो भी जातक व्यवसाय करते हैं उनके लिए उत्तम समय रहेगा, अनाज के व्यापारियों को लाभ मिलेगा, अनावश्यक धन खर्च नहीं होगा, शत्रु पराजित होंगे, महिलाएं गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं घर में शांति मिलेगी, कोई क्षति होने की संभावना नहीं है.

Aaj Ka Panchang 27 August पोला अमावस्या आज, इस शुभ मुहूर्त और चौघड़ियों में करें पूजा अर्चना

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो मिथुन राशि वालों के लिए भी समय बहुत ही उत्तम है. ऐसे जातक स्वस्थ रहेंगे कोई नया सामान घर में आने की संभावना है. किसी से बाद विवाद ना करें, इस राशि वालों के लिए व्यवसाय फलित रहेगा. पूजा पाठ में मन लगेगा, विद्यार्थी प्रातः काल उठकर तांबे के लोटे में जल ग्रहण करें अध्ययन में मन लगेगा.

Jyotish Guru Rashifal, Saturday Horoscope 27 August 2022, Aaj ki Lucky Rashiyan, Jyotish In Hindi

ABOUT THE AUTHOR

...view details