मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Saturday Jyotish Guru Rashifal:जानिए क्या कहता है आज का राशिफल, कहीं सफलता तो कहीं सावधान रहने के बन रहे योग - Aaj ki Lucky Rashiyan

आज के राशिफल में जिन तीन राशि के जातकों की बात करने जा रहे हैं उनके लिए कहीं सफलता है तो कहीं सावधान रहने के योग बन रहे हैं. (Saturday Jyotish Guru Rashifal) आखिर क्या कहता है आज का राशिफल, क्यों रहना पड़ेगा सावधान, साथ ही कहां मिलेगी सफलता जानिए ज्योतिषाचार्य से..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 26, 2022, 6:45 AM IST

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 26 नवंबर से 28 नवंबर तक मकर राशि, कुंभ राशि और मीन राशि के जातकों की बात करें तो जानिए आज कैसा रहेगा दिन.

मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो मकर राशि में शनि की साढ़ेसाती के कारण कोई भी कार्य में अड़चन आएगी, बना काम बिगड़ेगा घर में बात बात में गुस्सा अनबन होगा, पर व्यापारियों के लिए उत्तम समय रहेगा सब्जी धान मक्का के व्यापार से लाभ होगा.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों की बात करें तो कुंभ राशि में शनि की वक्री होने से अस्वस्थ थकान व शारीरिक परेशानी होगी, आपराधिक मामलों में आपके पक्ष में न्याय नहीं होगा, अनायास ही अधिक खर्च होगा. (Saturday Jyotish Guru Rashifal) अधीनस्थ कर्मचारी मन मुताबिक कार्य नहीं करेंगे व्यापार में ऊनी कंबल स्वेटर गमछा रजाई के व्यापार से लाभ होंगे कई से लाभ मिलेगा.

Horoscope For 26 November: सुखमय रहेगा वैवाहिक जीवन, जानें क्या कहती है आपकी राशि

मीन राशि: मीन राशि के जातकों की बात करें तो मीन राशि में जितने भी जातक हैं. ठंड से सर्दी जुकाम होने की संभावना बनी रहेगी. व्यापारियों के लिए उत्तम रहेगा, इस समय राजनीति में उथल-पुथल रहेगा पुलिस विभाग में फिर बदलाव होने की संभावना रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details