आज 1 जनवरी रविवार 2023 है. ग्रहों की चाल बदलने से कई राशियों के भाग्य खुलते नजर आ रहे हैं. आज के जो तीन लकी राशिफल हैं, इनके लिए बहुत ही सर्वोत्तम समय है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 1 जनवरी से 3 जनवरी के बीच मकर राशि, कुंभ राशि और मीन राशि के जातकों के लिए समय उत्तम रहेगा, कुंभ राशि के लिए जहां भाग्योदय वाला समय रहेगा, तो मीन राशि के जातकों के लिए भी बेहतर समय रहने के योग बन रहे हैं. [Aaj ki Lucky Rashiyan]
इस साल प्रत्येक महीने का खास राशिफल, जानें Varshik Rashifal 2023 में विस्तार से
मकर राशि- मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो मकर राशि वाले जातकों का उत्तम समय रहेगा. साहसिक तरीके से सभी कार्य होंगे, नए कार्य करने के अवसर प्राप्त होंगे. राजनैतिक क्षेत्र में उथल-पुथल, पद प्रतिष्ठा में अंतर नहीं पड़ेगा. व्यवसाय के क्षेत्र में आर्थिक लाभ उत्तम रहेगा विद्यार्थी हनुमान चालीसा पढ़ें बल बुद्धि बढ़ेगी.