मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Friday Jyotish Guru Rashifal: जानिए आज के तीन लकी राशिफल, क्या कहता है आपके भाग्य का ज्योतिष शास्त्र - आज की लकी राशियां

ज्योतिष गुरु सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 04 नवंबर का दिन है, आज के लकी राशिफल की बात करें तो किसी राशि में धन लाभ का योग बन रहा है तो किसी को कहीं और फायदा मिल रहा है. आइए जानते हैं आखिर वो तीन लकी राशिफल कौन सी हैं और आज आपके भाग्य में क्या कुछ है खास. (Friday Jyotish Guru Rashifal) (Aaj ki lucky Rashiyan)(Jyotish Guru Rashifal) (Friday Horoscope Hindi)(Aaj ki Lucky Rashiyan) (Jyotish In Hindi)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 4, 2022, 7:45 AM IST

शुक्रवार का राशिफल, आज सूर्य-चंद्रमा की शुभ स्थिति से शुभ योग बन रहा है, ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 4 नवंबर के दिन मेष, वृष, मिथुन राशि के जातकों के लिए उत्तम समय रहेगा. आज सितारों की इस स्थिति का सीधा फायदा इन राशि वाले लोगों को मिलेगा, इससे धन लाभ होगा साथ ही कई मामलों में किस्मत का भी साथ मिलेगा. (Aaj ki lucky Rashiyan)(Friday Horoscope Hindi)

मेष राशि:मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो मेष राशि वाले जातकों के लिए सर्वोत्तम समय रहेगा, मन में उत्साह के साथ ही मनोबल ऊंचा बना रहेगा, कारोबारी गतिविधियां सुचारू रूप से समाप्त होंगी, कुटुंब में तनाव नहीं रहेगा, अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए राज्य शासन द्वारा उनके पक्ष में काम होगा, भाई बहनों के साथ सामंजस्य उत्तम रहेगा. (Friday Jyotish Guru Rashifal)

वृष राशि: वृष राशि वाले जातकों की बात करें तो वृष राशि वालों के लिए उत्तम समय रहेगा, घर में उत्तम संसाधन की पूर्ति होगी, किसानों के लिए अन्न का उत्पादन अधिक मिलेगा, सामाजिक तथा न्यायालयीन कार्य में प्रगति होगी, कर्मचारियों के लिए वेतन संबंधी आमदनी में वृद्धि होगी, विद्यार्थी तीन दिन तक गायत्री मंत्र का जाप करें बुद्धि तेज होगी.(Jyotish Guru Rashifal)

Aaj Ka Panchang 4 November: देवउठनी एकादशी, तुलसी विवाह आज, जानें शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो मिथुन राशि वाले जातकों के साथ शनि की ढैया के कारण उनके साथ विश्वासघात हो सकता है, हालांकि धन संबंधी सुख में कमी नहीं आएगी, नए वाहन मिलने के संयोग बनेंगे, विद्यार्थियों से उचित सफलता प्राप्त होने के योग बनेंगे, गृहस्थ जीवन में सामान्य सुख एवं सहयोग बना रहेगा. (Jyotish In Hindi)

ABOUT THE AUTHOR

...view details